जोधपुर. शहर के बाहरी इलाके में लुटेरों का आतंक कायम है. लोगों के साथ मोबाइल की छीना झपटी की घटनाएं होती रहती है लेकिन शुक्रवार को शहर के बनाड थाना क्षेत्र में देर शाम को बदमाश ज्वेलर से 7 लाख रुपए और 100 ग्राम सोना लूटकर भाग गए (Loot from Jeweller in Jodhpur).
बनाड़ थाने के नांदडी निवासी डांगियावास में ज्वेलरी का काम करने वाला ताराचंद सोनी शाम को अपनी दुकान बंद कर मोटर साइकिल से जोधपुर की ओर रवाना हुआ. रास्ते में देवलिया गांव के आसपास कुछ मोटरसाइकिल सवार तेजी से उसके पीछे से आए और उसके आगे आकर मोटरसाइकिल रोक दी. बदमाशों ने ताराचंद के पास मौजूद उसका बैग छीनने का प्रयास शुरू किया. ताराचंद ने बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाश बैग लूट कर भाग गए. जिसकी सूचना ताराचंद ने पुलिस और अपने परिजनों को दी. बनाड़ थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.