राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः पेट्रोल पंप पर लूट के मामलें का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

जोधपुर जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवानें के लिए आई एक कार का चालक पंप से 1500 रूपये का तेल भरवाने के बाद सेल्समेन के हाथों से 30 हजार रूपये लेकर भागने के मामलें का पुलिस ने महज 24 घंटे में ही खुलासा करते हुऐ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

jodhpur news, petrol pump, जोधपुर न्यूज, पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप पर लूट के मामलें का 24 घंटे में खुलासा

By

Published : Apr 24, 2020, 1:35 PM IST

शेरगढ़ (जोधपुर).जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे के पेट्रोल पंप पर तेल भरवानें के लिए आई एक कार का चालक पंप से 1500 रूपये का तेल भरवाने के बाद सेल्समेन के हाथों से 30 हजार रूपये लेकर भागने के मामलें का पुलिस ने महज 24 घंटे में ही खुलासा करते हुऐ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पेट्रोल पंप पर लूट के मामलें का 24 घंटे में खुलासा

बता दें, कि जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहठ के अनुसार 23 अप्रैल को बालेसर निवासी राजवीर सिंह ने बताया, कि उसके पिता अनोप सिंह के नाम से पेट्रोल पंप बालेसर में हैं. बुधवार 22 अप्रैल को रात के साढ़े बारह बजे मुंह बांधे हुऐ एक युवक पंप पर तेल भरवानें के लिए आया और सेल्समेन तिलोक शर्मा से 1500 रूपये का तेल भराकर सेल्समेन के हाथ में रखा हुआ बेग लेकर सेल्समेन को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया.

पढ़ेंःजोधपुरः कच्ची बस्तियों में सूखे राशन की दरकार, दिन में एक बार ही भोजन को मजबूर परिवार

नेशनल हाईवे पर लूट की घटना की गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग और बालेसर वृताधिकारी राजुराम चौधरी के निर्देशन में बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी के नेतृत्व में टीम गठित कर महज 24 घंटे में आरोपी जेठूसिंह पुत्र भंवरसिंह को गिरफ्तार कर लूट में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया. वहीं, इस कारवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी, हेड कांस्टेबल हनुमानदान, कांस्टेबल सुभाष विश्नोई, नारायण सिंह और महेन्द्र उज्जवल को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details