जोधपुर. चुनावी साल में जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप शुरू कर दिए गए हैं. इसके तहत जोधपुर में नगर निगम उत्तर क्षेत्र में उम्मेद उद्यान परिसर में बड़ा कैंप आयोजित किया गया. 2 वार्डों के लिए लगाया गए इस कैंप में उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ी. लोगों को दो-दो घंटे लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन तक पहुंचना पड़ा. लोगों का यह भी कहना था कि घर बैठे रजिस्ट्रेशन हो जाता तो यहां नहीं आना पड़ता.
कैंप की शुरुवात में कलेक्टर सहित बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा विधायक, महापौर सहित कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. जोधपुर शहर में जिला प्रशासन ने हर दिन लगने वाले कैंप के अलावा स्थाई कैंप भी लगाए हैं. महंगाई राहत कैंप में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी परिवार के एक व्यस्क सदस्य को आना होता है, जिसके पास जन आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज आवश्यक है. सबसे पहले लाइन में लगकर टोकन लेना होता है. टोकन के बाद सरकार की ओर से एक परफॉर्मा उपलब्ध करवाया गया है, जिसे भरना होता है. उसके बाद फिर अपनी बारी का इंतजार करना होता है. लोगों की सहायता के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगाए गए हैं.