भोपालगढ़ (जोधपुर).प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों किसान टिड्डी दल से परेशान हैं. वहीं भोपालगढ़ क्षेत्र के पीपाड़ शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी के पहुंचने से किसानों के चेहरों पर चिंता साफ रूप से नजर आने लगी है. रामड़ावास खुर्द और डांगियावास के देवली के बीच खेतों के पेड़ों पर टिड्डी के पड़ाव डालने की सूचना से किसानों में हड़कंप मच गया. जिससे पूरी रात किसान सर्दी में भी अपने खेतों में डेरा जमाए नजर आए.
जिसके चलते रामड़ावास कला में सोमवार रात में डेरा जमाए टिड्डी दल पर सुबह 6 बजे पीपाड़ शहर एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित की अगुआई में नगरपालिका कि अग्निशमन वाहन में दवा भरकर छिड़काव किया गया. बता दें कि पीपाड़ प्रशासन, कृषि विभाग, फायर बिग्रेड और टिड्डी दल की संयुक्त कार्रवाई से वहां ने स्प्रे कर टिड्डी दल को नष्ट कर दिया है.
एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि टिड्डी ने खेजड़ली व रोहिड़ा के पेड़ों पर अपना डेरा जमाया था. सुबह गाड़ियों में दवा भरकर पेड़ों पर छिड़काव किया गया. वहीं खाली खेत में फसल नहीं होने से टिड्डी दल नीचे नहीं बैठी जिस कारण अंडे नहीं दे पाई. जिससे रामड़ावास कला में टिड्डी पर काबू पा लिया गया.