जोधपुर.इस बार पश्चिमी राजस्थान में पहले बिपरजॉय तूफान और उसके बाद मानसून की अच्छी बारिश हुई है. ऐसे में मौसम में लगातार नमी रहने से टिड्डी का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि अभी पाकिस्तान या अफ्रीकी देशों से टिड्डी दलों के सक्रिय होने की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र के बड़े हिस्सों में टिड्डी के अंडों से फाके (हॉपर) निकले हैं. जिनकी जानकारी मिलते ही जोधपुर स्थित टिड्डी चेतावनी संगठन की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें खत्म कर दिया.
माना जा रहा है कि 3 साल पहले आए टिड्डी दल की कुछ टिड्डियां जीवित बच गई थी और उन्हीं मादा टिड्डियों ने अंडे दिए थे. टिड्डी चेतावनी संगठन के सहायक निदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जैसलमेर के कुछ हिस्से में हॉपर मिले थे जिन पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया गया है. फिलहाल परेशानी की कोई बात नहीं है. संगठन की क्षेत्र में लगातार नजर बनी हुई है. आशंका के चलते राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सर्वे किया जा रहा है.
पढ़ेंटिड्डी अटैक से निपटने के लिए समिति गठित करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज