राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां में टिड्डी दल ने चौपट की फसल, अन्नदाताओं पर संकट - ओसियां टिड्डी हमला

जोधपुर के ओसियां में इन दिनों अन्नदाता पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. एक तरफ बेमौसम बारिश और आंधी का कहर तो दूसरी तरफ गर्मी में एक बार फिर टिड्डी दल ने धावा बोलकर फसलों को चौपट कर दिया.

टिड्डी दल हमला, Locust attack
टिड्डी दल का फसलों पर हमला

By

Published : May 7, 2020, 6:46 PM IST

ओसियां (जोधपुर). एक ओर देश में कोरोना महामारी से आमजन परेशान है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में लगातार हो रहे टिड्डी दल के हमलों ने किसानों की नींद उड़ा रखी है. जोधपुर के ओसियां उपखण्ड क्षेत्र में सिरमंडी, श्रीरामनगर, खाबड़ा, एकलखोरी, सामराऊ, सारणनगर, हरलाया सहित कई गांवों में गुरुवार को आकाश में मंडराते टिड्डी दल ने दोपहर में अचानक हमला बोल दिया. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ.

ओसियां में टिड्डी दल ने फसलों पर किया हमला

इन दिनों प्याज की फसल और आगामी सीजन में गाजर की बुवाई के लिए तैयार हो रहे पौधों को टिड्डी दल ने भारी नुकसान पहुंचाया है. सिरमंडी के किसान दुर्गाराम सियाग ने बताया कि किसानों की फसलों के अलावा अब मारवाड़ में सूखा साग के लिए प्रसिद्ध खेजड़ी कैर आदि के वृक्षों को भी काफी नुकसान हुआ.

खेजड़ी पर लगी सांगरी और कैर टिड्डी के हमले से पूरी तरह से नष्ट हो गई. एक ओर लोग ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के चलते बाजार से सब्जी नहीं खरीद कर इस सूखा साग से ही काम चला रहे हैं. वहीं टिड्डी के हमले से सांगरी और कैर नष्ट हो जाने से ग्रामीण चिंतित हैं.

पढ़ें:कृषि जिंसों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने के विरोध में प्रदेशभर की मंडियां बंद, कारोबारी बोले- फैसला वापस ले सरकार

बता दें कि पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों एक तरफ बेमौसम बारिश और तेज आंधी से फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर टिड्डी दल ने धावा बोलकर किसानों कि फसलों को नष्ट कर दिया है. जिसे लेकर किसान चिंतित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details