भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में किसानों पर कुदरत की मार रुकने का नाम नही ले रही है. आसमानी आफत टिड्डियों के हमले से इलाके का किसान अभी संभला ही नहीं था कि अब टिड्डियों के बच्चे ने किसानों की मुश्किले और बढ़ा दी है. भोपालगढ़ उपखंड के कई गांवों में निकले टिड्डी के बच्चों से किसान एक बार फिर सहम गया है. ऐसे में उपखंड कार्यालय में उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल, कृषि विभाग आत्मा के उपनिदेशक हरीश मेहरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, भोपालगढ़ कृषि अधिकारी रामप्रकाश जाखड़, कृषि विभाग के रफीक कुरैशी ने एक बैठक आयोजित की.
जिसके बाद क्षेत्र में टिड्डी फांके (बच्चे) के नियंत्रण के लिए आवश्यक विचार-विमर्श भी किए गए. साथ ही नियंत्रण के लिए अलग-अलग दलों का गठन भी किया गया है. बता दें कि पिछले 2 माह से लगातार टिड्डी दल का हमला भोपालगढ़ क्षेत्र में 10 से ज्यादा बार किसानों की फसलों को चौपट करने के लिए हो चुका था. सोमवार को भोपालगढ़ उपखंड के गोदावास, देवातड़ा, बुड़किया, झालामलिया, कुड़ी आदि गांवों में अचानक से धरती पर फांका निकल आए.
लाखों की तादात में निकल रहा फांका देखकर किसानों के चेहरों पर दहशत हो गई हैं. खेतों और जोहड़ों में फांका निकलने की सूचना पर किसानों ने कृषि विभाग और प्रसाशन को सूचना दी. इस दौरान कृषि विभाग आत्मा के उपनिदेशक हरीश मेहरा की अगुवाई में कृषि विभाग की टीमों ने गांव में टिड्डी के फांके को नियंत्रण करने के लिए ट्रैक्टरों के माध्यम से स्प्रे का छिड़काव शुरू करवाया. इस दौरान टिड्डी के फांके को खत्म करने के लिए कृषि विभाग सक्रिय नजर आया.
पढ़ें:गहलोत कैबिनेट की बैठक में नया प्रस्ताव तैयार, 31 जुलाई तक ही विधानसभा सत्र बुलाने की रखी गई मांग
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ को भी जानकारी मिलने पर वो भी मौके पर जाकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर टिड्डी फांके पर नियंत्रण करने की बात कही. वहीं कुछ दिनों पूर्व भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में आसमानी आफत पीली टिड्डियों ने कई गांवों में आक्रमण कर फसलों को नुकसान पहुंचाया था. टिड्डियों के रात्री विश्राम और ठहराव के दौरान टिड्डियों ने उन स्थानों पर लाखों की संख्या में अंडे भी दे दिए है. अब उन अंडो के स्थान पर ही फांका निकल रहे हैं. जिनसे फसलों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. प्रतिनिधियों की ओर से फांके से हुए फसलों के नुकसान के लिए सरकार से राहत दिलाने की मांग की गई है.