राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के लूणी में टिड्डियों का हमला, फसल बर्बादी से बढ़ी किसानों की मुश्किलें - टिड्डी पर नियंत्रण

जोधपुर के लूणी में टिड्डियों के दल ने फींच गांव में हमला कर दिया है. जिसके बाद टिड्डियों ने किसानों की बोई हुई अंकुरित फसलों को चट कर लिया है. वहीं, इस हमले के बाद किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  luni news,  लूणी में टिड्डी हमला,  जोधपुर में टिड्डी हमला,  जोधपुर कृषि विभाग
टिड्डियों पर नियंत्रण करने का प्रयास जारी

By

Published : Jun 17, 2020, 7:28 PM IST

लूणी (जोधपुर).जिले के लूणी में अब फिर से टिड्डियों के दल ने हमला कर दिया है, जिसके कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है. मानसून की पहली बारिश के समय बोई गई खरीफ की फसलें बाजरा, मूंग, मोठ, तिल और गवार आदि की फसलें इन दिनों खेतों में अंकुरित हो रही हैं. वहीं, मंगलवार को इन खेतों में टिड्डी दल ने चुपके से पड़ाव डाल दिया.

टिड्डियों ने किसानों की फसल बर्बाद की

बता दें कि रोज की तरह जब किसान खेतों में पहुंचे, तब तक टिड्डियों ने सारी अंकुरित फसलों को जड़ सहित चट कर लिया था. जिससे किसानों की अब तक की सारी मेहनत पर पानी फिर गया है. किसान वर्ग अब फिर से बारिश होने के बाद ही नए सिरे से बुवाई करने को मजबूर हो गए हैं. साथ ही पिछले दिनों हुई मानसून की बारिश के समय ही अधिकांश किसानों ने अपने खेतों में खरीफ की बुवाई की थी.

पढ़ेंः'बाड़ाबंदी' में भी छाया रहा गलवान घाटी का मामला, मौन रखकर दी गई शहिदों को श्रद्धांजलि

बुधवार को कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण दल को मिली सूचना के आधार पर 3 ड्रोन कैमरे के द्वारा टिड्डी पर नियंत्रण किया जा रहा है. कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मंगलवार शाम को नागौर से आई टिड्डी ने लूणी के फींच गांव में पड़ाव डाल दिया है. जिसके बाद टिड्डियों ने किसानों की बोई हुई खरीफ फसल को नष्ट कर दिया.

जिसको लेकर कृषि विभाग की 4 गाड़ियां, 3 टैंकर, 3 ड्रोन कैमरा 1 फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा टिड्डियों पर नियंत्रण किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि 526 हेक्टर में टिड्डियों पर नियंत्रण किया जा रहा है. वहीं, टिड्डियों को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान कृषि विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details