भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ में टि्ड्डियों ने शुक्रवार शाम और शनिवार सुबह को किसानों के खेतों में हमला कर दिया. टिड्डी दल भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव नाड्सर, रजलानी, सारणों की ढाणी, शोभा मंगरी होते हुए आसपास के गांवों की ओर निकल गया. काफी संख्या में टिड्डियों को देखकर ग्रामीण थाली और पटाखे लेकर खेतों की तरफ दौड़े. वहीं ग्रामीणों ने शोर करके टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान से आने पर पश्चिमी राजस्थान के भोपालगढ़ में पिछले एक माह से ज्यादा समय होने के बाद भी लगातार टिड्डी दल गांवों में किसानों की फसलों को चौपट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था नहीं होने से हर रोज टिड्डी दल का हमला देखने को मिल रहा है.
पढ़ेंःदौसाः मेहंदीपुर बालाजी में पहली बार लाखों टिड्डियों का प्रवेश
भोपालगढ़ के किसानों की सभी मेहनत इन दिनों टिड्डी दलों के आगे बर्बाद होती हुई नजर आने लगी है. जिसके बाद किसानों ने सरकार से समय पर टिड्डियों के दल को खत्म करने के लिए विशेष इंतजाम करवाने की मांग की है. साथ ही फसलें टिड्डियों द्वारा चौपट करने पर सरकार से मुआवजा राशि दिलवाने की मांग भी की है.