भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखंड में इन दिनों लगातार टिड्डी दलों का हमला होता रहता है. पिछले एक महीने से लगातार टिड्डियों के हमले में किसानों की कपास, बाजरा, मूंग, मोठ की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद किसानों ने टिड्डी नियंत्रण के लिए डीजे बजा कर खेतों में घूमा रहे हैं. भोपालगढ़ क्षेत्र के रजलानी, नाडसर, छापला, देवातड़ा, बुड़किया, आसोप, रड़ोद, गजसिंहपुरा, रामपुरा, बासनी हरिसिंह, कुंभारा गांव के खेतों में 3 किमी से 5 किमी लंबें टिड्डी दल ने हमला कर दिया था.
जिसके बाद किसानों ने टिड्डी दल के पड़ाव की सूचना स्थानीय प्रशासनिक और कृषि अधिकारी को दी. टिड्डियों के हमले को देखते हुए किसान शादी समारोह में बजने वाले डीजे को तेज वॉल्यूम करके खेतों में घूमा रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण शादी ब्याह काफी कम हो रहे हैं. ऐसे में डीजे की मदद से किसान अपनी फसल बचाने में लगे हुए हैं. पिछले दिनों बारिश के बाद किसानों ने खेतों में कई हेक्टेयर में कपास, बाजरा, मूंग, मोठ और तिल की फसलें बोयी थी. अभी फसल अंकुरित होकर बाहर निकली थी, ऐसे में पिछले एक महीने से लगातार भोपालगढ़ क्षेत्र के किसानों के खेतों में पड़ाव डाले टिड्डी दल ने फसलों को चट कर दिया.