भोपालगढ़ (जोधपुर).नगरपालिका पीपाड़ सिटी क्षेत्र में इन दिनों कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 4 दिनों से लगातार शहर के अंदर कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ रहे हैं. जिसके बाद नगर पालिका क्षेत्र में 77 और पूरे उपखंड क्षेत्र में 129 संक्रमित अब तक सामने आ चुके हैं.
मंगलवार को शहर में कोरोना के 7 नए पॉजिटिव सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. इससे पूर्व में उपखंड प्रशासन की ओर से कोरोना रोकथाम को लेकर बैठक का आयोजन भी किया गया था. जिसमें सर्वसम्मति से पूरे उपखंड क्षेत्र में 3 दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया.
पढ़ेंःसीएम गहलोत का दावा, बागी विधायकों में से भी 5-6 विधायक देंगे हमें वोट
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जोधपुर जिले में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए, पॉजिटिव व्यक्तियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए 'मिशन जीवन रक्षा' के तहत पीपाड़ के समस्त नगर पालिका क्षेत्र और समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में 23 जुलाई से 25 जुलाई तक लॉकडाउन किया जाता है. लॉकडाउन के मद्देनजर उपखंड के समस्त प्रतिष्ठान दुकानें, सब्जी मंडी और अन्य वाणिज्यिक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश दिया गया है.
अनिवार्य सेवाओं में मेडिकल स्टोर संख्यात्मक दृष्टिकोण से 3 दिनों में ऑड इवन प्रणाली के तहत एक तिहाई दुकाने ही खुली रहेंगी. शहर में स्थानीय परिवहन के साधन भी बंद रहेंगे. अति आवश्यक परिस्थितियों के बिना अनावश्यक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. संपूर्ण व्यवस्था और लॉकडाउन स्थिति पर नजर रखने के लिए उप अधीक्षक पुलिस बिलाड़ा और तीनों ही थानाधिकारी पीपाड़, बोरुंदा और बिलाड़ा की जिम्मेदारी रहेगी.
पढ़ेंःजस्थान SOG की बड़ी कार्रवाई, हवाला के सवा करोड़ रुपए के साथ 3 गिरफ्तार
वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 राजस्थान महामारी रोग अध्यादेश 2020 के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित जुर्माना और कार्रवाई की जाएगी. बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष महेंद्र सिंह कच्छावा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह चारण, अस्पताल प्रभारी डॉ. सुरेंद्र सिंह परिहार,सहायक उप निरीक्षक पूराराम सहित उपखंड क्षेत्र के समस्त पीईईओ, आरआई, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.