राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ हल्की बारिश

जोधपुर के ओसियां में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. बुधवार सुबह 5 बजे अचानक क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे काफी देर तक होती रही. वहीं, खेतों में खड़ी गेहूं, चने, सरसों की फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है.

ओसियां में बारिश, Rain in the osian
ओसियां में मौसम ने ली करवट

By

Published : Jan 15, 2020, 9:57 AM IST

ओसियां (जोधपुर). पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने अचानक पलटी मार ली है. सुबह पांच बजे से ही आसमान में घने बादल छाने लगे. जिसके बाद तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में अचानक बारिश का दौर शरू हो गया. बारिश से कस्बे के नदी-नाले भर गए. यही नहीं कुछ पानी सड़कों और गलियों में भी फैल गया. जिससे राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को बारिश से हुए कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ा.

जोधपुर के ओसियां में मौसम ने ली करवट

कस्बे के रेलवे स्टेशन और चाडी चौराहे की सड़कों पर पानी जमा हो गया. एक तरफ यह बारिश टिड्डी हमले से निराश किसानों के लिए राहत लेकर आई है. वहीं बारिश से किसानों को सिंचाई खर्च बचाने में मदद भी मिलेगी. इसके अलावा मावठ से पाला पड़ने की संभावना भी कम है, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को जीवनदान मिला है.

पढ़ें- पतंगबाजी के दौरान सतीश पूनिया ने पायलट पर कसा तंज...कहा- वो हवाई हैं और हम धरातलीय लोग हैं

सबसे ज्यादा फायदा इस समय गेहूं की फसल को होगा. खरीफ की फसलों में भी बढ़ावा होगा. इसी के साथ खेतोंं में खड़ी गेहूं, चने, रायड़ा, सरसों और लहसून की फसलों को भी फायदा होगा, जिससे उत्पादन बढे़गा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details