ओसियां (जोधपुर). पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने अचानक पलटी मार ली है. सुबह पांच बजे से ही आसमान में घने बादल छाने लगे. जिसके बाद तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में अचानक बारिश का दौर शरू हो गया. बारिश से कस्बे के नदी-नाले भर गए. यही नहीं कुछ पानी सड़कों और गलियों में भी फैल गया. जिससे राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को बारिश से हुए कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ा.
कस्बे के रेलवे स्टेशन और चाडी चौराहे की सड़कों पर पानी जमा हो गया. एक तरफ यह बारिश टिड्डी हमले से निराश किसानों के लिए राहत लेकर आई है. वहीं बारिश से किसानों को सिंचाई खर्च बचाने में मदद भी मिलेगी. इसके अलावा मावठ से पाला पड़ने की संभावना भी कम है, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को जीवनदान मिला है.