जोधपुर: जिले में मवेशियों में फैल रही लंपी डिजीज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीमारी से पार पाने के लिए पुशपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी (Leaves banned due to lumpy disease) है. किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं.
इसके अलावा जोधपुर जिल के लिए 22 नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं. ये नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र के लिए लंपी स्कीन डिजीज से संबंधित कार्यों के लिए उत्तरदायी होंगे तथा स्थानीय प्रशासन से नियमित समन्वय स्थापित रखते हुए बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. संयुक्त निदेशक संजय सिंघवी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका नंबर 0291-2940315 है. यह 24 घंटे काम करेगा. किसान, पशुपालक अपनी परेशानी यहां बता सकते हैं. कंट्रोल रूम के प्रभारी सीनियर वेटेनरी डॉक्टर आंनदराज पुरोहित को बनाया गया है.