राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिस्पोजेल गिलास नहीं देने पर वकीलों ने की चाय वाले से मारपीट, मामला दर्ज - Incident behind the magistrate court complex

मजिस्ट्रेट कोर्ट परिसर के पीछे चाय की केबिन चलाने वाले युवक और वकीलों के बीच हुई मारपीट का शनिवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां केबिन संचालक और वकीलों के बीच जमकर हाथापाई देखने को मिल रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना, CCTV incident of assault

By

Published : Oct 5, 2019, 10:37 PM IST

जोधपुर.जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट परिसर के पीछे चाय की केबिन चलाने वाले युवक और वकीलों के बीच हुई मारपीट का शनिवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें केबिन संचालक और वकीलों के बीच जमकर हाथापाई देखने को मिली. जानकारी के अनुसार केबिन संचालक और वकीलों के बीच डिस्पोजल गिलास नहीं देने पर मारपीट हो गई.

वकील ने की चाय वाले से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दरअसल, कोर्ट परिसर में संचालित चाय की केबिन पर वकील ने चाय के लिए प्लास्टिक डिस्पोजल मांगी जिस पर केबिन संचालक ने डिस्पोजल नहीं दिया तो वकील ने गुस्से में चाय संचालक से मारपीट शुरु कर दी. वहीं ये पूरी घटना केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर उदयमंदिर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः जोधपुर: प्रधानाचार्य को वापस लाने की मांग पर अड़े छात्र, जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बता दें कि युवक सुरेंद्र मांगलिया मोबाइल मजिस्ट्रेट कोर्ट के पीछे चाय नाश्ते का केबिन चलाता है. जहां कुछ वकीलों ने उससे चाय के लिए डिस्पोजल की मांग की. जिस पर उसने बताया कि डिस्पोजल बंद हो गई है. लेकिन वकील जिद करने लगे.

इस दौरान वकीलों और केबिन संचालक में तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद आक्रोशित वकीलों ने सुरेंद्र से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. साथ ही केबिन में तोड़फोड़ भी की. फिलहाल, पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details