राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉरेंस के गुर्गे ने ज्वेलर को धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांगी रंगदारी, पुलिस जुटी जांच में - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर में एक ज्वेलर को लॉरेंस के गुर्गे ने रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दी है. आरोपी ने विदेश से किए गए कॉल और मैसेज में खुद का नाम निक्की बराड़ बताया है और 5 लाख रुपए की मांग की है.

लॉरेंस के गुर्गे ने ज्वेलर को दी धमकी
लॉरेंस के गुर्गे ने ज्वेलर को दी धमकी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 3:49 PM IST

लॉरेंस के गुर्गे ने ज्वेलर को दी धमकी

जोधपुर. इन दिनों शहर में रंगदारी वसूलने के लिए लोगों को धमकाने का सिलसिला चल रहा है. एक दिन पहले बोरानाडा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक से वसूली के लिए गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी दी गई, तो अब एक ज्वेलर को लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे की ओर से व्हाट्सअप कॉल और मैसेज कर धमकी दी गई है. इसको लेकर ज्वलेर ने सदर बाजार थाने में मामला दर्ज करवाया है. धमकी देने वाले का नाम निक्की बराड़ बताया जा रहा है. थानाधिकारी कैलाश पारीक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नंबर ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है.

पांच लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे : पुलिस ने ज्वेलर को कोई सुरक्षा नहीं दी है जिसके चलते सभी ज्वेलर्स में रोष है. ज्वेलर ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि उसके पास मंगलवार को विदेशी नंबर से व्हाट्स्अप कॉल आया, लेकिन बात नहीं हुई. इसके बाद लगातार कॉल आने लगे. इसके बाद एक मेसेज मिला, जिसमें कहा गया कि वह लॉरेंस का आदमी निक्की बराड़ है, अगर बुधवार शाम तक रुपए नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसके बाद भी कई बार उसने कॉल किया. ज्वेलर ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज करवाया है.

इसे भी पढ़ें-लॉरेंस गैंग के नाम पर व्यवसायी से मांगी रंगदारी, अंजाम भुगतने की धमकी

सदर बाजार पुलिस के अनुसार घोड़ों का चौक दूधेश्वर महादेव मंदिर के पास सुदर्शन ज्वेलर के मालिक ओमप्रकाश सोनी को एक व्यक्ति ने व्हाट्स्अप काल और मैसेज पर धमकी देकर, पांच लाख रुपए की मांग की है. पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है. थानाधिकारी कैलाश पारीक ने बताया कि जांच सहायक उपनिरीक्षक नेमीचंद को दी गई है. उन्होने कहा कि जांच की जा रही है और नंबर ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है, उच्चाधिकारी भी इसको लेकर गंभीर हैं.

पहली बार किसी बराड़ का नाम आया :लॉरेंस विश्नोई का गुर्गा बनकर कर जोधपुर में व्यापारियों को धमकाने का सिलसिला लगातार जारी है. कई मामलों में पुलिस आरोपियों तक पहुंची है और पकड़ा भी है, जो बाद में स्थानीय निकले. फिलहाल जिसने खुद को निक्की बराड़ बताते हुए कॉल व मैसेज किया है, वह नंबर अमेरिका के केरोलीना राज्य का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details