जोधपुर. इन दिनों शहर में रंगदारी वसूलने के लिए लोगों को धमकाने का सिलसिला चल रहा है. एक दिन पहले बोरानाडा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक से वसूली के लिए गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी दी गई, तो अब एक ज्वेलर को लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे की ओर से व्हाट्सअप कॉल और मैसेज कर धमकी दी गई है. इसको लेकर ज्वलेर ने सदर बाजार थाने में मामला दर्ज करवाया है. धमकी देने वाले का नाम निक्की बराड़ बताया जा रहा है. थानाधिकारी कैलाश पारीक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नंबर ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है.
पांच लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे : पुलिस ने ज्वेलर को कोई सुरक्षा नहीं दी है जिसके चलते सभी ज्वेलर्स में रोष है. ज्वेलर ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि उसके पास मंगलवार को विदेशी नंबर से व्हाट्स्अप कॉल आया, लेकिन बात नहीं हुई. इसके बाद लगातार कॉल आने लगे. इसके बाद एक मेसेज मिला, जिसमें कहा गया कि वह लॉरेंस का आदमी निक्की बराड़ है, अगर बुधवार शाम तक रुपए नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसके बाद भी कई बार उसने कॉल किया. ज्वेलर ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज करवाया है.