राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कॉल कर ज्वैलर से पांच लाख रुपए वसूलने के लिए गोलियां चलाने की धमकी, लॉरेंस पर संदेह - सरदारपुरा पुलिस थाना जोधपुर की खबरें

जोधपुर में एक ज्वैलर से कॉल करके पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोलियां चलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस को लॉरेंस पर संदेह है क्योंकि कॉलर डिपी पर लॉरेंस जैसी फोटो लगी है. फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.

सरदारपुरा पुलिस थाना जोधपुर
सरदारपुरा पुलिस थाना जोधपुर

By

Published : Jul 27, 2023, 1:41 PM IST

जोधपुर.लंबे अर्से बाद जोधपुर शहर में किसी व्यापारी को लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मामले में लॉरेंस शामिल है या नहीं इसकी पड़ताल अभी होनी है. लेकिन जिस ज्वैलर ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी है उसमें उसने साफ लिखा है कि उसे दो अलग अलग नंबर से वीडियो कॉल व वॉइस कॉल आया था. इनमें एक नंबर विदेश का था. कॉलर की डीपी पर लॉरेंस जैसे दिखने वाले व्यक्ति की डीपी लगी थी. जिसके चलते सभी के कान खड़े हो गए. पुलिस ज्वेलर की लिखित रिपोर्ट पर जांच पड़ताल कर रही है.

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कमला नेहरू नगर निवासी 64 वर्षीय अश्वनी पुरोहित सरदारपुरा तीसरी ए रोड पर अशोक ज्वेलर्स का संचालन करते हैं. उनके पास बुधवार दोपहर एक बजे शेारूम के मोबाइल नंबर पर दो अलग अलग नंबर से पहले व्हाट्सअप कॉल व बाद में वाइस कॉल आया. इनमें एक नंबर विदेश का था. कॉल करने वाले ने कहा कि पांच लाख रुपए नहीं दिए तो गालियां चलवा दूंगा. बाद में पता चला एक नंबर से धमकी का मेसेज भी आया हुआ है. जिस नंबर से मैसेज आया है उसकी डिपी पर लॉरेंस जैसी फोटो लगी है. जिसके बाद पुरोहित ने सरदारपुरा पुलिस को सूचित कर लिखित मामला दर्ज करवाया है. फिहाल पुलिस जिन नंबरो से कॉल आया है उनकी जांच पडताल कर रही है.

जोधपुर से नाता है लॉरेंस का : जोधपुर से लॉरेंस का गहरा नाता है. जोधपुर पुलिस ने 2017 में उसे दो व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके एक गुर्गे ने एक व्यापारी की सरदारपुरा सी रोड पर गोली मारकर हत्या भी कर दी थी. जिसमें लॉरेंस नामजद है. जोधपुर में लॉरेंस ने पहली बार सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस के भाई अनमोल ने लॉरेंस के जेल में होने से पूरे क्षेत्र में अपने गुर्गे बनाए और गैंग ऑपरेट कर रहा है. उसके कई गुर्गों को पुलिस पकड़ चुकी है. कई हथियार भी बरामद हुए हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी जोधपुर के कई गुर्गे रडार पर थे.

पढ़ें Alwar Firing Case : नकाबपोश बदमाशों ने होलसेल व्यापारी से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, जाते समय की फायरिंग

सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड के बाद बढ़ी सख्ती :लॉरेंस की गैंग ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर पूरे देश को चौंका दिया था. पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की है. एनआईए ने देश विरोधी गतिविधियों के तहत लॉरेंस को नामजद किया. उसके नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है. एक दिन पहले ही यूएई में एनआई ने लॉरेंस के सहयोगी विक्रम बरार को गिरफ्तार किया. जिसके सहयोग से लॉरेंस विदेश से रंगदारी के लिए धमकियां देने का काम करवाता था. बरार टारगेट किलिंग समेत कई मामलों में वांटेड चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details