राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर न्यायालय परिसर में निगम की कार्रवाई का विरोध, वकीलों की चेतावनी के बाद देर शाम फिर लगी टेबल-कुर्सी - जोधपुर न्यायालय परिसर में निगम की कार्रवाई

जोधपुर नगर निगम की कार्रवाई पर भड़के वकीलों ने चेतावनी दी है. रविवार को न्यायालय परिसर में निगम की कार्रवाई का विरोध (Jodhpur Nagar Nigam Action) करते हुए ​अधिवक्ता धरने पर बैठ गए. अधिवक्कताओं की चेतावनी के बाद देर शाम फिर कुर्सी-टेबल उसी स्थान पर लगा दी गई.

Lawer Protest in HC
Lawer Protest in HC

By

Published : Jan 22, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 10:37 PM IST

नाथू सिंह राठौड़ ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. हाईकोर्ट के पुराने परिसर में नगर निगम की कार्रवाई ने तूल पकड़ लिया है. रविवार को एसबीआई के बाहर लगी वकीलों की कुर्सियां-टेबल हटाने का हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने विरोध करते हुए धरना शुरू कर दिया है. एसोसिशन के अध्यक्ष एडवोकेट नाथू सिंह राठौड़ ने प्रशासन को चेतावनी दी है. राठौड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि न्यायालय परिसर स्थित बैंक की चार दीवारी के बाहर वकील ही बैठते हैं.

इस कार्रवाई में वकीलों को नुकसान हुआ है. अगर यह नुकसान बैंक की ओर से नहीं दिया गया तो परिसर में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. क्योंकि इस परिसर पर पहला हक वकीलों का है. कोई भी अधिवक्ता बैंक में जाकर नहीं बैठता है. बैंक के बाहर बैठने पर बैंक प्रशासन के कहने पर निगम ने यह कार्रवाई की है. निगम कर्मी वकीलों का सामान लेकर चले गए. इधर वकीलों का धरना शुरू होने की जानकारी मिलते ही परिसर में भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता तैनात कर दिया गया है. वकीलों की चेतावनी के बाद देर शाम वापस कुर्सी-टेबल उसी स्थान पर वापस लगा दी गई.

पढ़ें :Rajasthan High Court: वन भूमि से घिरी सरकारी भूमि को क्यों नहीं किया जा रहा फॉरेस्ट लैंड घोषित

27 को है चुनाव : एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव 27 जनवरी को हैं. ऐसी स्थिति में यह बड़ मुद्दा बन सकता है. रविवार को भी बड़ी संख्या में अधिवक्ता परिसर में मौजूद रहे. सोमवार को बैंक खुलने से पहले प्रशासन ने इस मामले को नहीं निपटाया तो वकील उग्र रूप अख्तियार कर सकते हैं. निगम की कार्रवाई के दौरान यहां लगे केबिन हटाए गए. इस दौरान एक केबिन में लगी फोटो-कॉपी व लैपटॉप तोड़ दिए गए. इसके अलावा यहां लगी सभी वकीलों की बैठने की कुर्सियां व टेबल भी निगम के कार्मिक लेकर चले गए.

देर शाम वापस लगी वकीलों की टेबल-कुर्सी
न्यायालय परिसर में नगर निगम की ओर से अधिवक्ताओं के टेबल-कुर्सी हटाया जाने का विरोध शुरू होने के बाद लगातार समझाइश का प्रयास भी हुआ. इस बीच एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ व पूर्व अध्यक्ष रणजीत जोशी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि अगर टेबल कुर्सी नहीं लगी तो कल परिसर में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप से नगर निगम की ओर से जप्त किया गया सामान वापस कोर्ट परिसर में लाया गया और देर शाम को बैंक की दीवार के पास वकीलों के टेबल कुर्सी वापस लगा दी गई जिसके बाद गतिरोध समाप्त हुआ.

Last Updated : Jan 22, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details