भोपालगढ़ (जोधपुर). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के प्रथम वर्ष को पूर्णतया विफल बताया. विधायक गर्ग ने कहा राज्य सरकार को कुछ लापरवाह अफसर चला रहे है और अधिकारी मंत्रियों की ही नहीं सुनते, ऐसे में लोकतंत्र के अंदर जन प्रतिनिधियों की भूमिका को मुख्यमंत्री गहलोत अधिकारियों की आड़ में कुचलवा रहे हैं.
गर्ग ने कहा कि पंचायतों के मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के भुगतान अटके हुए हैं, महिला अपराधों में लगातर बढ़ोतरी हो रही है. किसानों व बेरोजगारों से किया छल, विधायक गर्ग ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के सम्बन्ध में जारी ईटीवी भारत के साथ बयान में बताया कि किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी तथा राज्य के समस्त बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली गहलोत सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतरी.