राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में नम आंखों से दी गई शहीद राजेश विश्नोई को अंतिम विदाई, सीएम गहलोत ने किया शहादत को नमन - भारत-चीन सीमा

जोधपुर के लूणी उपखंड के रहने वाले राजेश विश्नोई वीरगति को प्राप्त हो गए. अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में राजेश विश्नोई आर्मी के 505 बटालियन पर तैनात थे. जहां भारत-चीन से लगती सीमा पर बुधवार दोपहर को आर्मी का ट्रक 800 फीट गहरी खाई में गिरने से उनकी मौत हो गई.

जोधपुर न्यूज, लूणी उपखंड, jodhpur news, luni subdivision
नम आंखों से दी गई शहीद को अंतिम विदाई

By

Published : May 16, 2020, 4:01 PM IST

Updated : May 19, 2020, 2:02 PM IST

लूणी (जोधपुर). अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में राजेश विश्नोई आर्मी के 505 बटालियन पर तैनात थे. वहीं भारत-चीन से लगती सीमा पर बुधवार दोपहर को आर्मी का ट्रक 800 फीट गहरी खाई में गिरने से जोधपुर के लूणी तहसील के फींच गांव के राजेश विश्नोई वीरगति को प्राप्त हो गए.

बता दें, कि शनिवार को उनका पार्थिव शरीर वायुयान से जोधपुर लाया गया. जहां सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई. वहां मौजूद हजारों की तादाद में लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शहीद राजेश विश्नोई के परिवार में उनकी पत्नी और दो लड़कियां हैं. इसी दौरान लूणी एसडीएम गोपाल परिहार, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई सहित अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन किया गया.

पढ़ेंःडूंगरपुर: एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 21 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 36 पहुंचा

इस दौरान लूणी पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, बोरानाडा एसीपी मांगीलाल राठौड़, बोरानाडा थाना अधिकारी सुनील सारण सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए.

Last Updated : May 19, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details