राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आज शाम तक है मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन - वायुसेना में अग्निवीर भर्ती

भारतीय वायुसेना में ​अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के इच्छुक अविवाहित महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका है. बुधवार शाम 5 बजे तक इच्छुक उम्मीदवार वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते (Last date of application in IAF Agniveer) हैं.

Last date of application in IAF Agniveer, know more details
वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए कल शाम तक है मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

By

Published : Nov 22, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:51 AM IST

जोधपुर.भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 नवंबर है. इसके लिए बुधवार शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन (Last date of application in IAF Agniveer) होंगे. इस बार पहली बार महिला उम्मीद्वारों को भी अग्निवीर चयन में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है.

27 दिसंबर 2005 से 27 जून 2022 के बीच जन्में अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होगें. अभ्यर्थी https://agnipathvayu-cdac-in पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. आवदेक का 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.

पढ़ें:Agneepath Scheme: वायुसेना में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पहली बार महिलाओं को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका

इसके अलावा 3 वर्षीय इजीनियरींग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं. इस संदर्भ में इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से सम्बंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईटcareerindianairforce-cdac-in औरIndianairforce-nic-in से प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details