राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः मनरेगा में धांधली के खिलाफ श्रमिकों ने SDM कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

जोधपुर के ओसियां में मनरेगा कार्यों में धांधली को लेकर मनरेगा श्रमिकों ने पंचायत समिति और SDM कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की तादाद में श्रमिक मौजूद रहे. जिसके बाद श्रमिकों ने ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ एसडीएम और विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

मनरेगा श्रमिकों ने किया प्रदर्शन, MNREGA workers demonstrated
मनरेगा श्रमिकों ने SDM कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया

By

Published : Jun 23, 2020, 10:52 AM IST

ओसियां (जोधपुर).कोराना महामारी और लॉकडाउन के चलते एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से नरेगा कार्य की शुरुआत कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई. दूसरी तरफ जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के नेवरा रोड ग्राम पंचायत में मनरेगा श्रमिकोंं ने नरेगा कार्यों में चल रही धांधली को लेकर एसडीएम कार्यालय व पंचायत समिति के आगे धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया.

मनरेगा श्रमिकों ने SDM कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया

श्रमिकोंं का आरोप है कि नेवरा रोड ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक मांगीलाल स्थानीय ग्रामीण होने के साथ लंबे समय से अपने ही गांव की ग्राम पंचायत में कार्यरत है. ग्राम पंचायत लदानियों की ढाणियों में पिछले तीन सप्ताह से मनरेगा का कार्य चल रहा है. जिस दौरान पहले सप्ताह में नरेगा कार्य स्थल पर किसी प्रकार की खुदाई कार्य नहींं होने के बावजूद ग्राम रोजगार सहायक की ओर से श्रमिकों को 170 से 180 रुपए प्रतिदिन भुगतान करवा दिया गया. लेकिन दूसरे सप्ताह इसी कार्य स्थल पर श्रमिकोंं की तरफ से भयंकर गर्मी में माप के साथ कार्य पूरा किए जाने के बावजूद भी भुगतान 90 से 120 रुपए ही करवाया गया, जो बहुत कम है.

पढेंःपूनिया के बयान पर कल्ला का पलटवार, कहा- BJP की नीति और नियति दोनों ही साफ नहीं

इस दौरान परेशान श्रमिकों ने ग्राम रोजगार सहायक को हटाने की मांग को लेकर ओसियां स्थित एसडीएम और पंचायत समिति कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. वहीं श्रमिकोंं ने एसडीएम रतनलाल रेगर और बीडीओ महेश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम रोजगार सहायक की ओर से भुगतान करवाने के एवज में प्रत्येक श्रमिक से प्रतिदिन 50 रुपए कि मांग कि जा रही है. लेकिन श्रमिकों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से साइट पर श्रमिकोंं के लिए न तो पानी की उचित व्यवस्था थी और न ही मेडिकल किट.

पढेंःअनलॉक को भी लॉकडाउन की तरह गंभीरता से लेंः सीएम गहलोत

वहीं एसडीएम और बीडीओ की ओर से ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया. इस बड़ी संख्या में नरेगा श्रमिक मौजूद रहें. बता दें की धरने पर बैठे श्रमिकों में से एक बुजुर्ग श्रमिक की अचानक तबियत भी बिगड़ गई. उसके बाद वहां पर खड़े लोगों ने श्रमिक को तुरंत सीएचसी पहुंंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details