राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः लैब टेक्नीशियन ने किया कार्य का बहिष्कार, संविदाकर्मियों ने संभाला काम - राजस्थान में कोरोना अपडेट

जयपुर एसएमएस अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ हुई मारपीट के बाद लैब टेक्नीशियनों ने कार्य का बहिष्कार किया. ऐसे में इसका असर जोधपुर में भी देखने को मिला. वहीं बाद में समाझाइस के बाद लैब टेक्नीशियन का आंदोलन समाप्त हो गया. बुधवार से सभी नियमित ड्यूटी करेंगे.

Lab technician boycott work, लैब टेक्नीशियन का कार्य बहिष्कार
संविदाकर्मियों ने संभाला काम

By

Published : May 19, 2020, 8:13 PM IST

जोधपुर.जयपुर एसएमएस अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ डॉक्टर द्वारा मारपीट के चलते लैब टेक्नीशियनों के मंगलवार को पूरे राज्य में कार्य बहिष्कार का असर जोधपुर में भी देखने को मिला. यहां करीब 200 नियमित टेक्नीशियनों ने काम नहीं किया. जिसके चलते नियमित कोरोना की सैंपलिंग प्रभावित हुई.

संविदाकर्मियों ने संभाला काम

कई जगहों पर डॉक्टरों ने नमूने लिए, लेकिन जितनी बड़ी संख्या में टेक्नीशियन नमूने लेते है, उतने नहीं ले सके. दूसरी ओर अस्पतालों में नियमित जांच कार्य का जिम्मा संविदा पर काम करने वाले टेक्नीशियनों ने संभाल लिया. इन दिनों अस्पतालों में नियमित ओपीडी शुरू होने से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचने लगे है. जिनकी चिकित्सकीय जांचें संविदाकर्मियों ने ही की.

पढ़ेंःराजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

वहीं नियमित टेक्नीशियनों के जाने के बाद सुबह से ही मेडिकल कॉलेज के अस्प्तालों में काम जारी रहा. इस दौरान टेक्नीशियन कैलाश भाटी ने कहा कि वे सरकार के साथ है, लेकिन सरकार से उनकी भी मांगे है. खासकर उन्हें भी नियमित किया जाए. इसके अलावा जो लोग सीधे ठेके पर लगे है, उन्हें मेडिकल रिलीफ सोसायटी के माध्यम से लगाया जाए.

पढ़ेंःदूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट

जिससे उन्हें अनुभव का लाभ मिल सके. हालांकि मंगलवार दोपहर बाद जयपुर में सरकार के साथ समझोता होने के बाद लैब टेक्नीशियन का आंदोलन समाप्त हो गया. बुधवार से सभी नियमित ड्यूटी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details