जोधपुर. राजस्थान साहित्य उत्सव के पहले दिन जोधपुर के उम्मेद गार्डन के जनाना बाग में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास के संचालन में हुए सम्मेलन में कवियों ने देश के वर्तमान हालातों राजनीति राष्ट्रप्रेम सहित सभी मुद्दों पर जोरदार तरीके से अपनी बात कही. कुमार विश्वास ने संचालन के दौरान कहा कि आज जो स्थितियां भरी हुई है अगर आज कबीर होते तो उन पर 2,000 मुकदमे हो जाते. उनकी छाती पर बजरंगी कूद रहे होते.
विश्वास ने कहा कि इस अंधेरे वक्त में बोलना नहीं सोचना भी संदेह के घेरे में आ गया है. इसलिए कवियों साहित्यकारों को जिम्मेदारी बन जाती है कि वे चेतना का काम करें. कुमार ने कहा कि जिस समाज की कविता मर जाती है तो वह डरा हुआ समाज होता है, कुमार ने अपने छंद मुक्तों से कांग्रेस भाजपा पर निशाना साधा. एक कविता में जनता को बिना भय के चोर को चोर को चोर कहने की भी नसीहत दी. कवि सम्मेलन में राजस्थान के कवि आईदान सिंह भाटी ने अपनी कविता की कहानी सुनाई.
उन्होंने कहा कि बहुत मुश्किल समय है सबको मिलकर साथ रहना होगा. राम और अजान से मिलकर की रमजान बनाता हैं. अपने शेर शायरी से सभी को एक होने की बात कही. अजमेर की पूर्व सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर ने बेटियों पर अपनी रचना सुनाई. इसी तरह से कवि दुर्गादान ने कविता सुनवाई. प्रदेश सरकार के मंत्री बीडी कल्ला पूरे समय मोजूद रहे.