राजपूत उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग जोधपुर.विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही हैं. इस बीच अलग-अलग जाति-समाज के लोग अभी से ही अपने लिए राजनीतिक दलों में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय हो गए हैं. इसको लेकर क्षत्रिय करणी सेना द्वारा सभी राजनीतिक दलों से मांग रखी गई है कि चुनाव में 75 टिकट राजपूत उम्मीदवारों को दिए जाएं. सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राजपूतों की सत्ता में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए क्षत्रिय करणी सेना 8 अक्टूबर को जयपुर में महापड़ाव करेगी.
डॉ राज शेखावत ने बताया कि हमारा लक्ष्य समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है. राजपूत समाज की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ हमारी मांग है कि प्रदेश में सनातन धर्म बोर्ड बने और गौ रक्षा कानून बनाया जाए. जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता लागू की जाए. हम आरक्षण का विरोध नहीं कर आरक्षण की समीक्षा करने की मांग रख रहे हैं.
पढ़ें:Jain Politics in Rajasthan : जैन समाज भी दिखाएगा राजनीति में ताकत, भाजपा-कांग्रेस से करेंगे टिकट की मांग
शेखावत ने कहा कि लोकतंत्र में समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर समाज को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर क्षत्रिय एकता महापड़ाव 8 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. इस महापड़ाव में न केवल प्रदेश से बल्कि देशभर से क्षत्रिय समाज के लोग जुटेंगे और सत्ता में भागीदारी के साथ ही क्षत्रिय कल्याण बोर्ड और स्वर्ण आयोग के गठन, क्षत्रिय छात्रों के लिए प्रत्येक जिले में हॉस्टल का निर्माण करने, महापुरुषों और वीरांगनाओं के इतिहास को संरक्षित करने के लिए आयोग का गठन, जनसंख्या नियंत्रण कानून पास कर लागू करने सहित 14 सूत्री मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा.
पढ़ें:Rajasthan Reservation Movement : अलग आरक्षण की मांग सामाजिक जनगणना के बिना कैसे होगी पूरी, MBC रिजर्वेशन को भी कोर्ट में दी थी चुनौती...
महापड़ाव में आने का निमंत्रण:शेखावत ने बताया कि क्षत्रिय करणी सेवा परिवार की ओर से एक मांग पत्र भी तैयार किया गया है. इस मांग पत्र को लेकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर समाज के लोगों को जागरुक कर क्षत्रिय एकता महापड़ाव में आने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है. सबको 8 अक्टूबर को जयपुर आने का न्योता देंगे. प्रेस वार्ता में इस दौरान क्षत्रिय करणी सेवा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष राज बहादुर सिंह चौहान सहित सेना परिवार से जुड़े पदाधिकारी में मौजूद रहे.