राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ के कोसाना पीएचसी को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड, पुरस्कार में मिलेंगे 2 लाख रुपए - चिकित्सा विभाग

जोधपुर के कोसाना पीएचसी को जिले भर में स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान मिलने पर कायाकल्प अवार्ड में इसका चयन किया गया है. इसके लिए पीएचसी को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, पुरस्कार की घोषणा होने पर सभी चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के चेहरे खिले नजर आए.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
कोसाना पीएचसी को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड

By

Published : Jan 25, 2020, 8:09 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ ब्लॉक के कोसाना राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जिले में प्रथम स्थान आने पर कायाकल्प अवार्ड में चयन होने वाला है. इसके लिए पीएचसी को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वच्छता संक्रमण मुक्त वातावरण में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के मापदंडों को पूरा करने के लिए कायाकल्प कार्यक्रम चलाया गया.

कोसाना पीएचसी को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड

इस कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थानों में दिए गए मापदंडों के अनुरूप किए गए सफाई और स्वच्छता के लक्ष्य पूरे करने पर प्रशस्ति पत्र और आर्थिक पुरस्कार दिया जाता है. इसके तहत जिले के भोपालगढ़ ब्लॉक के पीएचसी कोसाना का कायाकल्प अवार्ड के लिए जिले में प्रथम स्थान पर चयन होने पर 2 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी.

पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जोधपुर के प्रमुख स्थलों पर जारी है सघन चेकिंग अभियान

भोपालगढ़ मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना कायाकल्प के तहत चार चरणों में अस्पतालों का निरीक्षण किया जाता है. ऐसे में टीम की ओर से कोसाना पीएचसी को जोधपुर जिले में प्रथम स्थान दिया गया. ऐसे में कोसाना पीएचसी को पुरस्कार देने की घोषणा होने पर सभी चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के चेहरे खिले नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details