राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ थाने से फरार पोक्सो एक्ट में आरोपी का नहीं लगा सुराग, परिजन भूख हड़ताल पर बैठे - विरोध

नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले एक युवक खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत भोपालगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ के लिए पुलिस उसे थाने ले गई थी, लेकिन मौका पाकर वह थाने से फरार हो गया. पुलिस तीन दिन बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं पीड़िता के परिजनों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

पीड़िता के परिजन.

By

Published : Jun 15, 2019, 9:34 PM IST

जोधपुर.भोपालगढ़ थाना इलाके में नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी का एक आरोपी थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया है. वहीं मामले में पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं. परिजनों ने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

जोधपुर में थाने से फरार नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी का नहीं लगा सुराग

दरअसल, गत 11 जून को भोपालगढ़ थाना पुलिस एक नाबालिग के साथ छेड़खानी एक आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी. आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस दौरान वह पेशाब करने का बहाना बनाकर पुलिस के नजरों से बचते हुए थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया. मामले में चार दिन बाद भी पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है. जिसके चलते पीड़िता के पिता, दादा और चाचा भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने मामले में आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

वहीं मामले की जांच कर रहे बिलाड़ा सीओ मुमताज खान ने बताया कि अलग-अलग थानों की टीम क्षेत्र में फरार आरोपी की तलाश के लिए लगा दी गई है. कई जगह दबिश दी गई है. शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details