भोपालगढ़ (जोधपुर). खेड़ापा थाना प्रभारी केसाराम बांता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लोकर कोई गलत अफवाह न फैलाएं. साथ ही उन्होंने आवश्यक वस्तु बेचने वाले दुकानदारों से अपील की कि, निर्धारित शुल्क पर ही आवश्यक वस्तु बेचें.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 21 दिन का पूरे देश में लॉक डाउन करने के बाद प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुका है, जो पूरे विश्व में आतंक मचा रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग संक्रमित हो गए हैं. प्रशासन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए आमजन से अपील कर रहा है कि कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार है.
खेड़ापा थाना प्रभारी केशाराम बांता ने मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की है कि आप घबराएं नहीं, किसी प्रकार के अफवाहों का माहौल नहीं बनाएं, घर में शांति से बैठे रहे. आपके लिए आवश्यक उपभोग की वस्तुओं की दुकानें निर्धारित समय में प्रतिदिन खुली रहेगी, जिससे किसी प्रकार की वस्तुओं की कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन के कार्य में भी मदद करें, बिना काम के निजी वाहन लेकर सड़कों पर नहीं घूमें.