जोधपुर.राजस्थान पुलिस में लगातार हो रहे नवाचार से जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी अब हाईटेक हो गया है. अब शहर में होने वाले अपराधों पर पुलिस की तीसरी आंख की नजर है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कुल 402 कैमरों से नजर रखी जा रही है और 398 कैमरे लगना बाकी हैं, जिनका काम भी जल्द पूरा हो जाएगा.
जोधपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल के साथ डीसीपी खुद भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस तकनीक के इस्तेमाल से पुलिस को कई अपराधों को खोलने में भी कामयाबी मिली है. साथ ही पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया है.
डीसीपी डॉ. रवि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ना केवल शहर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखते हैं, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था की भी वे मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वे चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मचारियों के ड्यूटी करने पर भी नजर रख रहे हैं, जिससे किसी तरह की ट्रैफिक को लेकर कोई अव्यवस्था ना हो. साथ ही डीसीपी खुद अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं, जिससे शहर में कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था में लगे जवान और अधिकारी सुचारू रूप से अपनी ड्यूटी कर सके.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में 402 CCTV कैमरे से रखी जा रही नजर
साथ ही पुलिस वायरलेस सेट पर अगर किसी भी क्षेत्र में वाद-विवाद की सूचना मिलती है तो डीसीपी अपने ऑफिस में बैठे-बैठे उस जगह पर हो रही घटना को देख सकते हैं और उसके अनुसार अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं. देखा जाए तो कहीं ना कहीं जोधपुर में प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से आम जनता और पुलिस को थोड़ी राहत मिली है.
वहीं जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्राइम ग्राफ में भी कुछ कमी आई है.डीसीपी मुख्यालय डॉक्टर रवि का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद सड़क पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली में काफी बदलाव आया है. क्योंकि उन्हें पता लग चुका है कि कैमरे के माध्यम से उच्च अधिकारी हमारी निगरानी कर रहे हैं. इसी के चलते वो लोग अपनी ड्यूटी अच्छे से कर रहे हैं.