राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

370 की वजह से भारत सरकार का धन कश्मीर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता था : गजेंद्र सिंह शेखावत - जोधपुर न्यूज

भाजपा के केंद्रीय मंत्री मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जोधपुर में सड़क लोकार्पण के मौके पर धारा 370 खत्म हो जाने के मुद्दे पर कहा कि धारा 370 की वजह से कश्मीर विकास में पिछड़ गया था और जो धनराशि भारत सरकार वहां खर्च करती थी उसकी ऑडिट भी नहीं हो पाती थी. जिसकी वजह से वहां भारत सरकार का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता था.

Kashmir was lagging behind in development because of 370

By

Published : Aug 10, 2019, 3:00 PM IST

जोधपुर. कश्मीर से धारा 370 खत्म हो जाने के बाद लोग इस मुद्दे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जोधपुर में सड़क लोकार्पण के मौके पर इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए कहा है कि धारा 370 की वजह से कश्मीर विकास में पिछड़ गया था और जो धनराशि भारत सरकार वहां खर्च करती थी उसकी ऑडिट भी नहीं हो पाती थी. जिसकी वजह से वहां भारत सरकार का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता था.

370 की वजह से कश्मीर का विकास नहीं हो पाया-गजेंद्र सिंह शेखावत

पढ़ेंः बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

लेकिन गत 5 वर्षों में भारत सरकार ने जो धनराशि खर्च की थी उसके अनुसार भारत के अन्य प्रदेशों में जहां नागरिकों पर भारत सरकार 3600 रूपए खर्च करती है, उसके अनुपात में करीब 5 गुना अधिक यानी 15000 रुपए प्रत्येक कश्मीरी परिवार पर सरकार खर्च करती हैं, इसके बावजूद भी कश्मीर विकास में पिछड़ा हुआ है. इस पर उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण धारा 370 ही थी जिसकी वजह से न तो सरकार अपनी राशि को ऑडिट करवा सकती थी और ना ही किसी तरह की कार्रवाई कर सकती थी. उन्होंने आगे बताया कि अब धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में सरकार की तरफ से भेजी गई राशि का इस्तेमाल विकास कार्य में होगा और उसका फायदा वहां की जनता को मिलेगा.

मोदी सरकार का यह निर्णय देश के लोगों की भावना के अनुरूप लिया गया है. जिससे कि अखंड भारत का सपना पूर्ण हो सके. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसके विरोध में दुनिया के सभी देशों के मंच पर जा चुका है लेकिन उसे कहीं से भी समर्थन प्राप्त नहीं हुआ है. जो यह बता रहा है कि भारत सरकार का यह आंतरिक निर्णय सही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details