जोधपुर.दो दिन बाद आने वाले करवा चौथ की तैयारियां जोरों पर है. बाजारों में भी रौनक छाई हुई है. वहीं बात करें डिजाइनर कपड़ों की तो करवा चौथ को जैसे बड़े त्योहार को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर भी पुरी तैयारी के साथ बाजार में उतरे हैं. यह त्योहार महिलाओं के लिए काफी खास होता है. इसलिए डिजाइनर भी महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए ट्रेंडिंग लुक्स और कलर्स के आकर्षक कपड़े बाजार में लाए हैं.
करवाचौथ के लिए सज गए जोधपुर के बाजार यह डिजाइनर कपड़े महिलाओं की खास पसंद बने हुए है. इनमें परंपरागत मारवाड़ी के अलावा अन्य क्लॉथ की वैराइटी भी उतारी गई है. मारवाड़ी में लहंगे के साथ उसके कंबीनेशन के कपड़ों की ट्रेंडिंग काफी पसंद की जा रही है. यह महिलाओं को काफी अच्छा लुक देगा. इसके साथ-साथ सीक्वेंस का काम और जरदोजी का काम इस में चार चांद लगा देता है. इसके अलावा ब्राइट शीट चंदेरी सिल्क में शरारा गरारा के नए ऑप्शन भी बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं.
पढ़ेंः जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...
बात करें हैंडमेड की तो इनकी भी अपनी एक अलग वैरायटी है. मारवाड़ी कपड़ों की डिजाइनर सीमा राठौर बताती है कि इन दिनों त्योहार के साथ-साथ वेडिंग सीजन भी है तो दोनों को ध्यान में रखते हुए ब्राइडल कलर रेड की डिमांड ज्यादा है. जिस पर पुरानी गोटा पत्ती का काम भी पसंद किया जा रहा है. डिजाइनर विशाल बताते हैं कि चंदेरी सिल्क के शरारा गरारा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं उनकी डिमांड गर्ल्स में बनी हुई है.
पढ़ेंः जोधपुरः कोर्ट ने पाली बाल कल्याण समिति का रिकॉर्ड सीज करने के दिए आदेश
कपड़ों की तरह ही करवा चौथ पर सबसे महत्वपूर्ण करवा जिसमें पानी भरकर पूजा की जाती है और चांद देखने की चलनी भी अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध है. करवा को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसे कलरफुल बनाया गया है तो चलनी को डेकोरेट किया गया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.