राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांकाणी हिरण शिकार मामला: पेश नहीं हुए सलमान खान, कारण दिया- फिल्म की शूटिंग में व्यस्त

काले हिरण के शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान और राज्य सरकार की और से दायर अपील पर शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय के जज का पद रिक्त होने से सुनवाई नहीं हो सकी. सलमान के अधिवक्ताओं ने न्यायालय में हाजिरी माफी पेश की जिसमें बताया गया कि वह फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में उपस्थित नहीं हो सकते.

Kankani Deer hunting case
कांकाणी हिरण शिकार मामला

By

Published : Mar 7, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 11:06 PM IST

जोधपुर.बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान और राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय के जज का पद रिक्त होने से सुनवाई नहीं हो सकी. सलमान के अधिवक्ताओं ने न्यायालय में हाजिरी माफी पेश कर दी, जिसमें बताया गया कि वह फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में उपस्थित नहीं हो सकते. साथ ही यह भी लिखा गया कि उनके उपस्थित नहीं होने पर भी सुनवाई में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

कांकाणी हिरण शिकार मामला

जिला एवं सेशन जज का पद शुक्रवार को ही रिक्त हुआ है. यहां कार्यरत न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सोनगरा ने शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में पदभार संभाल लिया. इसके चलते न्यायालय के रीडर ने 18 अप्रेल सुनवाई की अगली तारीख दी है, गौरतलब है कि शनिवार को इस न्यायालय में कुल 4 अपीलों पर सुनवाई होनी थी. जिनमें सलमान की ओर से हिरण शिकार मामले में मिली सजा के विरुद्ध दायर अपील एवं सरकार की ओर से दायर तीन अपीलों पर सुनवाई होनी थी.

पढ़ें- कांकाणी हिरण शिकार : सलमान खान और राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई आज

गत सुनवाई पर तत्कालीन जज चंद्र प्रकाश सोनकर ने सलमान के अधिवक्ताओं से कहा था कि मुलजिम 2 वर्ष से पेश नहीं हुआ है. उसे पेश किया जाए. ऐसे में इस बात की संभावना थी की 7 मार्च को सलमान खान जोधपुर न्यायालय में पेश हो सकते हैं, लेकिन सुनवाई से एक दिन पहले ही जिला जज का पद रिक्त हो जाने से हाजिरी माफी पेश कर दी गई.

Last Updated : Mar 7, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details