जोधपुर. जोधपुर में अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में आखिरकार अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया. अधिवक्ता दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े थे. मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद कार्य बहिष्कार वापस लिया गया.
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर एवं राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के पदाधिकारियों के आव्हान पर अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता जोगिंदर भारती के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भंसाली ने बताया कि पुलिस कमिश्नर को प्रतिवेदन देने के बावजूद पुलिस प्रशासन हरकत में नहीं आया. ऐसे में मजबूरन अधिवक्ता साथी के साथ न्याय के लिए दोनों एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से न्यायिक कार्य बहिष्कार कर दिया.
पढ़ें:CM गहलोत की अपील का हुआ असर, राजस्व कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार किया समाप्त...मुख्यमंत्री को कहा धन्यवाद
बुधवार को सवेरे से ही न्यायिक कार्य बहिष्कार के चलते अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट व ट्रायल कोर्ट में उपस्थिति नहीं दी. हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ-साथ सरकारी अधिवक्ताओं ने भी न्यायिक कार्य में उपस्थिति नहीं दी और न्यायिक कार्य बहिष्कार का समर्थन किया. अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य बहिष्कार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव बढ़ता गया और मारपीट के मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को निलम्बित करने एवं अन्य पुलिसकर्मियों को थाने से हटाने पर अधिवक्ताओं ने अपना आंदोलन वापस ले लिया.
पढ़ें:अलवर : 3 दिनों से चल रहा डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार समाप्त, प्रशासन ने मानी मांगें
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष रणजीत जोशी व राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष रवि भंसाली ने सवेरे से ही हाईकोर्ट पहुंचकर अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट में उपस्थिति नहीं देने का अनुरोध किया था. वहीं दोनों अध्यक्षों ने न्यायाधीशों से भी अनुरोध किया कि न्यायिक कार्य बहिष्कार के चलते अधिवक्ता उपस्थिति नहीं होंगे. ऐसे में किसी प्रकार का एडवर्स ऑर्डर पारित नहीं किया जाए.