जोधपुर.भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आए लूणी विधायक जोगाराम पटेल कहा कि गहलोत सरकार ने अंतिम छह माह में जो निर्णय लिए थे, उनमें ज्यादातर वित्त पोषित नहीं थे. उनकी समीक्षा की जा रही है. जनउपयोगी योजनाओं को जारी रखा गया है, उनमें सुधार की गुंजाइश है तो किया जाएगा.
जिलों के गठन में हुई गलतियां : नए जिलों के गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर जोगाराम पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जिला व पंचायत पुर्नगठन में कई तरह की गलतियां की हैं. इसके अलावा राजनीति भी की है. दूदू जैसी पंचायत को भी जिला बना दिया. उन्होंने कहा कि "जोधपुर ग्रामीण जिला बनाया गया है, जिसमें लूणी को शामिल किया गया, जबकि लूणी के बड़ी संख्या में लोग शहरी क्षेत्र में रहते हैं. "मैंने इसको लेकर कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, अब मैं खुद सरकार का हिस्सा हूं तो इसकी समीक्षा की जाएगी". पटेल ने इशारों-इशारों में जोधपुर ग्रामीण जैसे जिलों को समाप्त करने की बात कहते हुए कहा कि इस पर जो भी कार्रवाई करनी होगी वह की जाएगी. इसको लेकर हमने पूर्व सीएम के सामने भी आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि हमारे जनप्रतिनिधि ने इसे सही बताया है. जोगाराम पटेल ने जोधपुर को दो हिस्सों में बांटने की भी समीक्षा करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-भजनलाल सरकार में जोगाराम बने कैबिनेट मंत्री, जीत चुके हैं ये खिताब