राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : शहर की दीवार पर उकेरे जाएंगे जोधपुर के खास रंग...13 हजार वर्गफीट की दीवार चित्रकारी से देगी जागरूकता संदेश

शहर के तार घर के पास रेलवे की दीवार पर जोधपुर के रंग उकेरने के बाद अब भास्कर चौराहा से जेडीए सर्किल तक की दीवारो को रंगों से भरा जाएगा. दीवारों पर बनी इस चित्रकारी से जागरूकता का संदेश दिया जाएगा.

Jodhpur's special colors, जोधपुर की ताजा खबर

By

Published : Oct 10, 2019, 6:18 PM IST

जोधपुर. शहर के तार घर के पास रेलवे की दीवार पर जोधपुर के रंग उकेरने के बाद रक्षक फाउंडेशन, उड़ान फाउंडेशन सृजनंश कम्यूनिटी एवं एफडीडीआई के संयुक्त तत्वावधान में शहर के भास्कर चौराहा से जेडीए सर्किल तक की दीवारो को रंगों से भरा जाएगा. इसकी शुरूआत गुरुवार को डीआरएम गौतम अरोड़ा, महापौर घनश्यामओझा एवं जेडीए के पूर्व चैयरमेन महेंद्र सिंह राठोड की अगुवाई में हुई.

इन संस्थानों के सदस्य 13 हजार वर्ग फीट की इस दीवार को आने वाले दिनों में अलग-अलग सामाजिक संदेश व जागरूकता के संदेश देने वाली पेंटिंग से सजाएंगे. इसमें अलग-अलग विषय आधारित चित्रकारी होगी. शुरूआत जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग से जुडी पेटिंग से होगी. इसके अलावा अंगदान को बढावा देने, यातायात नियमों की पालना सहित अन्य जागरूकता के संदेश होंगे.

शहर की दीवार पर उकेरे जाएंगे जोधपुर के खास रंग

इस कार्य में 100 से अधिक चित्रकार अपनी चित्रकारी का हुनर दिखाएंगे. यह काम करीब 1 माह में पूरा होगा. इस मौके पर महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि जिस तरह तार घर के पास दीवार को सजाया गया है, वैसे ही यह शहर की सबसे खूबसूरत दीवार बनेगी. ओझा ने लोगों से आह्वान किया कि वह भी अपने-अपने क्षेत्र में इस तरह दीवारों को संदेश आत्मक रूप से सजाएं जिससे स्वच्छता भी बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें : सीकर सेना भर्ती में शामिल होने पहुंचे थे युवा, 345 अभ्यर्थियों की हाइट कम मिली तो अधिकारियों ने पकड़ लिया

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गौतम अरोड़ा ने रेलवे की दीवार को नया रूप मिलने पर खुशी जताई. गौरतलब है कि इससे पहले इन संस्थाओं ने शहर के प्रमुख तार घर किराए पर करीब 50 मीटर लंबी दीवार को चित्रकारी से सजाया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का विषय बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details