लोहावट (जोधपुर).लोहावट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन स्मैक स्पलायर्स को गिरफ्तार कर लिया है. सप्लायर्स को मोरिया से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस ने दो दिन पहले भी तीन स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था. पूर्व में गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ के आधार पर तीन और स्मैक सप्लायर्स के बारे में जानकारी मिली.
लोहावट थाना पुलिस ने तस्करों से पूछताछ के आधार पर मोरिया गांव में दबिश देकर तीन और सप्लायर्स को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि जांबा पुलिस की ओर से 27 जुलाई को 15 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. उस प्रकरण की जांच लोहावट थाना पुलिस को सौंपी गई थी.