जोधपुर.शास्त्री नगर थाने में शादी की नीयत से एक युवक 13 साल की नाबालिग को भगा ले गया. नाबालिग की उम्र 13 साल है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बादशास्त्री नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों को पकड़ लिया.
लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि उसकी बेटी पड़ोसी के यहां खेलने गई थी. उस दौरान आशिफ खान वहां आया और उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया. आसिफ मजदूरी करता था. परिजनों ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत गिरफ्तार कर लिया.