राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CLAT Result 2019: यश कावड़िया का छठा स्थान, टॉप 50 में जोधपुर के 4 बच्चे

देश के 21 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के नतीजे शुक्रवार को जारी हो गए. 2550 सीटों के लिए क्लैट 2019 की प्रवेश परीक्षा के लिए 65000 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था. जिसमें जोधपुर के यश कावड़ियां ने छठा स्थान हासिल किया है.

जोधपुर के यश कावड़िया का छठा स्थान

By

Published : Jun 15, 2019, 7:24 PM IST

जोधपुर. देशभर के 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2019 के परिणाम में जोधपुर के यश कावड़िया ने छठा स्थान प्राप्त किया है. यश ने 1 साल ड्रॉप कर 12वीं के बाद क्लैट की तैयारी की और यह मुकाम हासिल किया.

यश का कहना है कि परीक्षा के दिन नजदीक आने पर प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की. यश बेंगलुरु की लॉ यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करना चाहता है. साथ कॉर्पोरेट सेक्टर में अपना करियर बनाने की तैयारी में है. यश का फैमिली बैकग्राउंड भी लॉ से जुड़ा है. बता दें कि माता-पिता दोनों राजस्थान हाईकोर्ट में अधिवक्ता है. यश की तरह ही जोधपुर के कई छात्रों ने भी टॉप 50 में जगह बनाई है.

जोधपुर के यश कावड़िया का छठा स्थान

क्लैट प्रवेश परीक्षा के विशेषज्ञ सागर जोशी बताते हैं कि इस बार राजस्थान के बच्चों ने बड़ी सफलता हासिल की है. जयपुर के सौम्य सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा आठवीं, 32वीं और 39 वीं रैंक भी जोधपुर के होनहार विद्यार्थियों ने प्राप्त की है. उल्लेखनीय है कि इस बार की प्रवेश परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा की ओर से आयोजित की गई थी. इसमें 65 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया. 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 2550 सीटें थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details