राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार - Bilara triple murder case

जोधपुर के बिलाड़ा में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बुधवार को हत्याकांड में मारे गए तीनों व्यक्तियों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

Bilada triple murder case revealed,  Jodhpur Police News
जोधपुर तिहरा हत्याकांड का पर्दाफाश

By

Published : Jul 1, 2020, 9:02 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा उपखंड के जैतीवास गांव में सोमवार रात को हुए तिहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दूसरे दिन हत्याकांड से आक्रोशित बावरी समाज के सैकड़ों लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए थे. धरने पर बैठे लोग बिलाड़ा उपखंड अधिकारी निशु कुमार अग्निहोत्री के आश्वासन पर राजी हुए और पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में पड़े शवों को लेकर गांव के लिए रवाना हुए. जिसके बाद बुधवार को शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

जोधपुर तिहरा हत्याकांड का पर्दाफाश

इस तिहरे हत्याकांड में अपने मां-बाप और छोटे भाई का अंतिम संस्कार करवाने के लिए घटना का चश्मदीद गवाह नाबालिग घनश्याम को भी पुलिस पहरे में गांव ले जाया गया. मामले को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जवरीलाल का परिचित मोतीराम (19) निवासी जैतिवास कोयला बनाने के काम में मजदूरी पर आता था. 29 जून की रात को किसी बात पर हुई अनबन हत्याकांड का कारण बन गया.

पढ़ें-जोधपुरः जैतीवास गांव में तिहरे हत्याकांड के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर...बावरी समाज ने की ये मांग

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोतीराम ने रात को सोते हुए परिवार पर हमला कर घटना को अंजाम दे दिया. उन्होंने बताया कि तकनीकी मदद से हत्या का फर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले बुधवार सुबह बावरी समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुराम बावरी के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में लोग बिलाड़ा मोर्चरी के सामने पहुंच गए. समाज के लोगों ने हत्याकांड में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री कोष से 50 लाख की आर्थिक सहायता और अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष पैकेज की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए थे.

पढ़ें-3 लोगों की हत्या से दहला जोधपुर का बिलाड़ा...गांव में दहशत

वहीं, मोर्चरी के आगे धरने की जानकारी स्थानीय विधायक को मिलने के बाद विधायक हीराराम मेघवाल धरना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी निशु कुमार अग्निहोत्री की समझाइश के बाद समाज के लोग शवों को ले जाने के लिए राजी हुए. बुधवार को गांव में तीनों शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details