राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: सड़क हादसों में जान गंवाने वाले मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि - मृतकों को दी गई श्रदांजलि

जोधपुर में रविवार को वर्ल्ड रिमेंबर-डे के मौके पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की तरफ से जोधपुर के नई सड़क चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले 60 मृतकों के परिजन भी शामिल हुए.

Tributes paid to those who died, मृतकों को दी गई श्रदांजलि

By

Published : Nov 18, 2019, 3:33 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 7:43 AM IST

जोधपुर.जिले में रविवार को वर्ल्ड रिमेंबर-डे के मौके पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की तरफ से जोधपुर के नई सड़क चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में जान गवाने वाले मृतकों की स्मृति में राज्य सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक यातायात चैन सिंह, निशांत भारद्वाज सहित परिवहन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

सड़क हादसों में जान गवाने वाले मृतकों को दी गई श्रदांजलि.

कार्यक्रम के मार्फत परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 60 मृतकों के परिजन भी शामिल हुए. उन्होंने भी आम जनता से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की.

कार्यक्रम में हादसों में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार में सड़क हादसे में किस तरह से उनके पारिवारिक सदस्य की मौत हुई. साथ ही कुछ परिजनों ने बताया कि हेलमेट नहीं लगाने, ओवर स्पीडिंग गाड़ी चलाने सहित गलत साइड से ओवरटेक करने से उनके पारिवारिक सदस्य की हादसों में मौत हुई है. मृतकों के परिजनों ने भी आम जनता से यातायात नियमों की पालना करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: यूडीएच मंत्री ने भी माना पीएम आवास योजना की रफ्तार बहुत धीमी, बनाई कमेटी

जोधपुर यातायात पुलिस की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह ने बताया कि यह एक आयोजन नहीं आम जनता के बीच संवेदना प्रकट करने को लेकर कार्यक्रम है. आकस्मिक सड़क हादसों में अपनी जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों के साथ मिलकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई है. साथ ही ऐसा अन्य लोगों के साथ ना हो जिस को लेकर आम जनता को जागरूक भी किया जा रहा है साथ ही सभी को यातायात नियमों की पालना करने के लिए भी जागरूक किया गया.

Last Updated : Nov 18, 2019, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details