जोधपुर. शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माने को लेकर बदलाव किया गया है. एसपी डॉ रवि ने शुक्रवार को जोधपुर पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर इस बारे में जानकारी दी.
यातायात पुलिस की ओर से जोधपुर की जनता को यातायात नियमों की पालना करवाने हेतु कई बार अलग-अलग तरह के अभियान चलाए गए. लेकिन उसके बाद भी जोधपुर की जनता को यातायात नियमों की पालना करना रास नहीं आ रहा. सड़क पर बेखौफ होकर बिना हेलमेट आमजन घूम रहे हैं. वहीं, मोबाइल पर बात करते गाड़ी चलाना शराब पीकर गाड़ी चलाना जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जोधपुर यातायात पुलिस की ओर से यातायात नियमों को तोड़ने पर जुर्माना राशि में बदलाव किया गया है. पुलिस का मानना है कि आर्थिक नुकसान होने पर आम जनता यातायात नियमों की पालना करेगी.
ये पढ़ें:जोधपुर में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन का विरोध...ग्रामीण चढ़े पानी टंकी पर
जोधपुर की सड़कों पर अब नाबालिक बच्चे अगर गाड़ी चलाते हुए पाए गए तो जोधपुर पुलिस की ओर से नाबालिक बच्चे के परिजनों पर 25 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही वाहन चलाने वाले नाबालिग बच्चे के परिजनों पर मामला भी दर्ज हो सकता है. वहीं, उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी रद्द किया जा सकता है. जोधपुर यातायात पुलिस की ओर से जुर्माना राशि में भारी परिवर्तन किया है.
यातायात की नई जुर्माना राशि 1 सितंबर से लागू की जाएगी. इस पर जोधपुर के यातायात एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से जोधपुर की जनता को यातायात नियमों को लेकर कई बार जागरूक किया गया. साथ ही समझाने की भी कोशिश कीगई. इसके बावजूद भी लोग यातायात नियमों की पालना नहीं कर रहें. जिसके चलते यातायात पुलिस की ओर से शक्ति की जा रही है.
ये है जोधपुर यातायात पुलिस की नई जुर्माना राशि
1 सितंबर से लागू होने वाली जुर्माना राशि
ओवर स्पीडिंग 1000 रुपये
बिना हेलमेट 1000 रुपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस निरस्त