राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में पर्यटन पर्व कार्यक्रम के तहत कालबेलिया लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति - Kalbeliya Dance

जोधपुर पर्यटन विभाग की ओर से मनाए जा रहे पर्यटन पर्व को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ये पर्व 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. जिसमें अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

Jodhpur Tourist Department, पर्यटन पर्व

By

Published : Oct 5, 2019, 9:10 AM IST

जोधपुर.जोधपुर पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन पर्व चलाया जा रहा है. इसे लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलने वाले पर्यटन पर्व के अंतर्गत पर्यटन विभाग की ओर से अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं.

जोधपुर पर्यटक विभाग मना रहा है पर्यटन पर्व

बता दें कि इन कार्यक्रमों में देशी और विदेशी पर्यटक काफी मात्रा में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं. पर्यटन पर्व के चलते शुक्रवार को पर्यटन विभाग की ओर से जोधपुर के प्राचीन घंटाघर क्लॉक टावर के पास मारवाड़ी कालबेलिया नृत्य का आयोजन किया गया. जहां जोधपुर के लोक कलाकारों ने राजस्थानी वेशभूषा धारण कर कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी.

पढ़ें- अशोक गहलोत को युवाओं के रोजगार की नहीं अपने बेटे की चिंताः सतीश पूनिया

इस दौरान कालबेलिया नृत्य करते समय सैकड़ों की तादाद में देशी-विदेशी पर्यटकों ने कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में जोधपुर आने वाले सभी पर्यटकों को जोधपुर सहित मारवाड़ की संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा. साथ ही पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के बारे में पर्यटन विभाग की ओर से विचार विमर्श किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details