जोधपुर.जोधपुर पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन पर्व चलाया जा रहा है. इसे लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलने वाले पर्यटन पर्व के अंतर्गत पर्यटन विभाग की ओर से अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं.
बता दें कि इन कार्यक्रमों में देशी और विदेशी पर्यटक काफी मात्रा में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं. पर्यटन पर्व के चलते शुक्रवार को पर्यटन विभाग की ओर से जोधपुर के प्राचीन घंटाघर क्लॉक टावर के पास मारवाड़ी कालबेलिया नृत्य का आयोजन किया गया. जहां जोधपुर के लोक कलाकारों ने राजस्थानी वेशभूषा धारण कर कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी.