फलोदी (जोधपुर).फलोदी क्षेत्र के बाप के पास एनएच 11 पर शनिवार सुबह यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस व ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बस सवार 5 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 12 यात्री घायल हो गए.
टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की मौत... सूचना मिलने पर बाप थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित, एएसआई नरेंद्र सिंह, 108 एम्बुलेंश के पायलट सुरेश गोदारा, ईएमटी ओमप्रकाश आदि मौके पर पहुंचे. 108 एंबुलेंस के पायलट सुरेश गोदारा व ईएमटी ओमप्रकाश ने हिम्मत दिखाते हुए तुरन्त प्रभाव से घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से सीएचसी पहुंचाया. सीएससी बाप में चिकित्सा कर्मियों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
सीएम गहलोत ने जताया दुख... पढ़ें:आज होगा दादी हृदय मोहिनी का अंतिम संस्कार, देश-विदेश से श्रद्धांजलि का दौर जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी बस दिल्ली से जैसलमेर जा रही थी. बाप से 4 किलोमीटर बीकानेर की तरफ हाईवे पर बस व ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. ट्रेलर में लोहे के पाइप भरे हुए थे. मृतकों में दो महिलाएं व तीन पुरुष शामिल हैं. बस में करीब 17 लोग सवार थे. यह सभी दिल्ली निवासी बताए जा रहे हैं तथा रामदेवरा जैसलमेर घूमने जा रहे थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल करवाई. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.