जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत के तत्वावधान में नवंबर 2019 में 'मरु निनाद 2019 ' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम से जुड़े पत्रक को सोमवार रातानाड़ा गणेश मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख जगदीश प्रसाद ने भगवान गणेश को अर्पित किया.
संघ परिवार नवम्बर में होने वाले आयोजन की तैयारी अभी से ही शुरू करेगा. इस मौके पर मंदिर में संघ के स्वयं सेवकों ने घोष वादन की भी प्रस्तूती की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख जगदीश प्रसाद ने बताया कि घोष से जुड़े कार्यक्रमों की श्रंखला में पूर्व में दो प्रांत के कार्यक्रम हो चुके हैं.