राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'मरु निनाद 2019' का आयोजन नवम्बर में, जोधपुर करेगा मेजबानी - जोधपुर न्यूज स्टोरी

मरु निनाद 2019 कार्यक्रम का आयोजन नवंबर में किया जा रहा है. जोधपुर में होने वाले इस प्रांत के पत्रक को गणेश मंदिर में चढ़ाया गया और गणेश जी की स्तुति की गई. जिससे पूरा वातावरण मंगलमय बन गया.

Jodhpur hosts Maru Ninad, मरु निनाद 2019, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

By

Published : Aug 12, 2019, 10:51 PM IST

जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत के तत्वावधान में नवंबर 2019 में 'मरु निनाद 2019 ' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम से जुड़े पत्रक को सोमवार रातानाड़ा गणेश मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख जगदीश प्रसाद ने भगवान गणेश को अर्पित किया.

मरु निनाद 2019 का आयोजन नवम्बर में

संघ परिवार नवम्बर में होने वाले आयोजन की तैयारी अभी से ही शुरू करेगा. इस मौके पर मंदिर में संघ के स्वयं सेवकों ने घोष वादन की भी प्रस्तूती की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख जगदीश प्रसाद ने बताया कि घोष से जुड़े कार्यक्रमों की श्रंखला में पूर्व में दो प्रांत के कार्यक्रम हो चुके हैं.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस के जरिए भारत आए यात्रियों से 3 लाख 26 हजार की कस्टम ड्यूटी वसूली

अब नवंबर में पश्चिम राजस्थान मरूभूमि के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर 10 से 12 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस शिविर की तैयारियों की शुरुआत के लिए सोमवार को भगवान गणेश को न्योता दिया गया और उनके समक्ष घोष वादन भी किया गया. जगदीश प्रसाद ने बताया कि घोष वादन स्वयंसेवकों अनुशासित रखता है और उसकी क्रियाओं को सरस भी बनाता है. बता दें, मरू निनाद कार्यक्रम में संपूर्ण पश्चिम राजस्थान से स्वयं सेवक भाग लेने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details