राजस्थान

rajasthan

जोधपुरः ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

By

Published : Sep 23, 2019, 3:06 AM IST

जोधपुर में राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर महानगर का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को संपन्न हुआ. जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी घटकों के 200 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

जोधपुर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान Jodhpur talent was honored ,

जोधपुर.राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर महानगर का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु भवन में संपन्न हुआ. उत्थान 2019 के नाम से आयोजित सम्मान समारोह में ब्राह्मण समाज के सभी घटकों के 200 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जबकि राजकीय सेवा में विशेष कार्य करने वाले प्रमुख जनों को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश गोल्ड के अनुसार राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार शहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राज सभा सांसद नारायण पंचारिया जोधपुर नगर निगम के महापौर घनश्याम ओझा ,पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच और विधायक सूर्यकांता व्यास सहित प्रमुख विशेष अतिथियों ने ब्राहमण समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया.

पढ़ें: अलवर में थाने की दीवार कूदकर भागा आरोपी

ब्राह्मण महासभा की ओर से प्रतिभाओं का सम्मान का यह पहला कार्यक्रम है. वहीं आयोजकों का कहना है कि प्रतिभाओं का सम्मान समारोह प्रति वर्ष नियमित रूप से आयोजित करेंगे. जिससे कि सर्व ब्राह्मण समाज के सभी घटक संगठित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details