राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: लोडिंग ऑटो चलाने वाले पिता का सपना, बेटे ने CA बनकर किया पूरा

जोधपुर के इंद्रजीत साहनी के बेटे निलेश साहनी ने सीए बन अपने पिता का सपना पूरा किया. पिता की मेहनत जायाए इसके लिए निलेश 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर पढ़ाई करने जाते थे.

जोधपुर की खबर, बेटे किया पूरा पिता का सपना, पिता का सपना किया पूरा, Son fulfills father dream, jodhpur news, father dream by becoming CA

By

Published : Aug 29, 2019, 11:22 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 12:40 PM IST

जोधपुर.ऐसा कहा जाता है कि किसी चीज को शिद्दत से मांगों तो पूरी कायनात उसे मिलाने में लग जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है जोधपुर में लोडिंग ऑटो से अपना परिवार पालने वाले इंद्रजीत साहनी के साथ. साहनी का सपना था कि उनका बेटा भी पढ़ लिखकर कुछ करें, जिससे कि उनका जीवन सफल हो जाए. हालांकि पिता को अपनी मजबूरी का भी एहसास था.

जोधपुर में बेटे ने किया पिता का सपना पूरा

इसके चलते वह उसे इंजीनियर और डॉक्टर नहीं बना सकता थे. लेकिन पढ़ाई के दम पर वह अपने बेटे को चार्टर्ड अकाउंटेंट यानि सीए बनाना चाहता थे. बेटा निलेश भी पिता के सपने को पूरा करने में जुट गया. 12वीं करने के बाद सीए के एंट्रेंस के लिए जब सीपीटी का एग्जाम दिया तो जोधपुर में उसकी चौथी रैंक आई. लेकिन परेशानी थी सीए की पढ़ाई के लिए खर्च उठाने की भारी कोचिंग फीस देनी होती है.

यह भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: बालेसर के राणा उगमसिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी और एनएसयूआई ने मारी बाजी

निलेश की मेहनत को देखते हुए पहले 25 फीसदी बाद में 50 और अंत में जब इंद्रजीत साहनी टीचर के सामने टैक्सी लेकर पहुंच गए. टीचर ने 100 फीसदी फीस माफ कर दी. निलेश ने भी अपनी मेहनत से और लगन से पढ़ाई करते हुए आखिरकार पिता का सीए बनने का सपना पूरा कर दिया. हाल ही में सीए अंतिम वर्ष के आए परिणाम में निलेश में सफलता प्राप्त कर ली. निलेश के पिता इंद्रजीत साहनी बताते हैं कि जब मैं उसे पढ़ाने लगा तो लोगों का कहना था कि क्यों बर्बाद हो रहे हो. इसे टैक्सी चलाना सिखा दो घर की मदद हो जाएगी. लेकिन इंद्रजीत साहनी ने ठान लिया था कि वह अपने बेटे को पढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ेंःDhyan Chand Birth Anniversary: हॉकी के जादूगर 'ध्यानचंद' का कुछ यूं पड़ा था नाम, मिले थे ये पुरस्कार

वहीं निलेश बताते हैं कि दसवीं पास करने के बाद उसे 10 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाना होता था. प्रतिदिन सिटी बस का पैसा नहीं था इसलिए साइकिल से जाते थे. निलेश को यह पता था कि उसके पिता प्रतिदिन तीन से चार सौ कमा रहे हैं. वहीं निलेश में 15 से 16 घंटे पढ़ाई कर पहले सीपीटी की परीक्षा पास की और उसके बाद अब 5 साल में सीए बन गया. निलेश उसके पिता और मां एक किराए के छोटे मकान में रहते हैं. निलेश का कहना है कि मेरा सीए बनना ही उन लोगों के तानों का जवाब है, जो कहा करते थे कि पिता के साथ टैक्सी चलाओ.

Last Updated : Aug 29, 2019, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details