राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Shooting Championship: सनसिटी में शुरू हुई एयर पिस्टल निशानेबाजी, 700 खिलाड़ी लेंगे भाग - 700 खिलाड़ी लेंगे भाग

राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार से शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ. इसका उद्घाटन पूर्व सांसद गजसिंह ने निशाना लगाकर किया. प्रतियोगिता में प्रदेश और देश से करीब 700 शूटर भाग ले रहे हैं.

Jodhpur Shooting Championship
सनसिटी में शुरू हुई एयर पिस्टल निशानेबाजी, 700 खिलाड़ी लेंगे भाग

By

Published : Apr 27, 2023, 9:39 PM IST

सनसिटी में शुरू हुई एयर पिस्टल निशानेबाजी, 700 खिलाड़ी लेंगे भाग

जोधपुर. खेलों में शूटिंग तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. जोधपुर में गुरुवार से पांच दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप सनसिटी शुरू हुई. जिसका शुभारंभ पूर्व सांसद गजसिंह ने शॉटगन से फायर करके किया. इस चैंपियनशिप में प्रदेश और देश से करीब 700 शूटर भाग ले रहे हैं. अभी तक 500 से ज्यादा की एंट्री आ चुकी है. शूटिंग के बडे़ नाम 29 और तीस अप्रैल को आएंगे. चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए कोच सतपाल सिंह ने बताया कि यहां अंडर-12, अंडर-16, अंडर-19 के साथ-साथ सीनियर के लिए दस मीटर एयर राइफल और पिस्टल की प्रतियोगिता हो रही है. क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो गए हैं. चैंपियन ऑफ चैपियन सीओसी का फाइनल होगा. शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्णायक सतपाल सिंह ने बताया कि शूटिंग को लेकर लगातार क्रेज बढ़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं.

किसान परिवार के बच्चे बढ़ रहे आगेःप्रतियोगिता में भाग लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी ग्रामीण परिवेष व किसान परिवार से हैं. जिनके परिजन किसानी से जुडे़ हुए हैं. बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ शूटिंग कर रहे हैं. नागौर के मेडता क्षेत्र के रहने वाले खिलाड़ियों को लेकर आए कोच एमएल सांखला ने बताया कि छोटे कस्बों में भी इसके प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई. उनके साथ आए खिलाड़ी निश्चित मंडा जो अभी दसवीं कक्षा में है, का कहना है कि छह माह सीखने के बाद डिस्ट्रिक लेवल पर गोल्ड मैडल जीत चुका हूं. इसी तरह से दिनेश ने बताया कि वह ओपेन स्टेट खेल चुका है. नीरमा सोलंकी भी एक साल से इस खेल जुड़ी, उसके बाद ओपेन टूर्नामेंट खेल रही हैं.

ये भी पढ़ेंःजयपुर में पहली बार 40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन, खेल मंत्री अशोक चांदना ने किया शुभारंभ

महंगा खेल है लेकिन उम्मीदें ज्यादाः शूटिंग काफी महंगा खेल है, लेकिन इसमें अभी भी लोगों के लिए उम्मीदें बनीं हुईं हैं. प्रदेश से मनु भाकर जैसी शूटर आगे निकल चुकी है. इसके अलावा शुरुआत में ही बडे़ टूर्नामेंट खेलकर अच्छा प्रदर्शन भविष्य में काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. खेल कोटे में सरकारी नौकरी को ध्यान रखते हुए ज्यादातर सक्षम परिवार अपने बच्चों को इससे जोड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details