जोधपुर.शेरगढ़ में 8 दिसंबर को हुए गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है (Shergarh Gas Cylinder Blast Case). मंगलवार को चार और लोगों की मौत हो गई. जिसमें दूल्हे के पिता भी शामिल हैं. सोमवार को ही दूल्हे की मां की मौत हो गई थी. अब तक इस हादसे में कुल 22 लोगों की मौत हो गई है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने चार मौतों की पुष्टि की है.
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आईदान सिंह, दूल्हे के पिता सगत सिंह, दिलीप कुमार और सुगन कंवर की मौत हुई. 2 दिन में ही 10 की मौत ने यहां भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों को चिंता में डाल दिया है. गौरतलब है कि गुरुवार को सुरेंद्र सिंह की बारात रवाना होने वाली थी उस समय गैस सिलेंडर फटने से परिवार के 52 लोग झुलस गए थे. इन्हें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया था.