राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेरगढ़ हादसा, मृतकों की संख्या बढ़ी...दूल्हे के माता-पिता समेत अब तक 22 की गई जान - Jodhpur latest news

जोधपुर के शेरगढ़ सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है (Shergarh Gas Cylinder Blast Case). मंगलवार को दूल्हे के पिता समेत 4 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही इस हादसे में मौत का आंकड़ा 22 पर पहुंच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 7:18 AM IST

जोधपुर.शेरगढ़ में 8 दिसंबर को हुए गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है (Shergarh Gas Cylinder Blast Case). मंगलवार को चार और लोगों की मौत हो गई. जिसमें दूल्हे के पिता भी शामिल हैं. सोमवार को ही दूल्हे की मां की मौत हो गई थी. अब तक इस हादसे में कुल 22 लोगों की मौत हो गई है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने चार मौतों की पुष्टि की है.

जिला कलेक्टर ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आईदान सिंह, दूल्हे के पिता सगत सिंह, दिलीप कुमार और सुगन कंवर की मौत हुई. 2 दिन में ही 10 की मौत ने यहां भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों को चिंता में डाल दिया है. गौरतलब है कि गुरुवार को सुरेंद्र सिंह की बारात रवाना होने वाली थी उस समय गैस सिलेंडर फटने से परिवार के 52 लोग झुलस गए थे. इन्हें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया था.

पढ़ें-Jodhpur Cylinder Blast: बारात जाने की हो रही थी तैयारी तभी हुआ धमाका, अब तक 5 बच्चों सहित 7 मौत...राहुल ने भी जताया दुख

दूल्हा गंभीर, भाभी बहन भी-इस हादसे में दूल्हा सुरेंद्र सिंह भी अभी गंभीर हालत में है. उसकी बहन रसाल कंवर और भाभी पूनम कंवर भी अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि मां धापू कंवर की मंगलवार को मौत हुई थी. पिता सगत सिंह की आज मौत हुई है एक भतीजे की घटना के दिन ही मौत हो गई थी.

पढ़ें- Jodhpur Cylinder Blast : घायलों के इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे सीएम...जयपुर से पहुंचे डॉक्टर ने ली जानकारी

Last Updated : Dec 16, 2022, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details