राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में पुलिस ने नाकाम की बड़ी साजिश, लोडेड पिस्टल के साथ 4 को दबोचा

जोधपुर में सदर बाजार थाना पुलिस ने बुधवार रात गश्त करने के दौरान बाईजी का तालाब इलाके से बिना नंबर की गाड़ी देख नाकाबंदी कर एक गाड़ी को रुकवाया. जहां तलाशी के दौरान गाड़ी में बैठे चार युवक के पास से दो लोडेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, लोहे के सरिए, बेसबॉल के बल्ले और चाकू बरामद किए. वहीं पुलिस ने चारों युवकों को आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है.

Jodhpur news, जोधपुर आर्म्स एक्ट मामला

By

Published : Oct 10, 2019, 8:21 PM IST

जोधपुर.सदर बाजार थाना पुलिस को बुधवार को देर रात गश्त करने के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गश्त के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें चार युवक बैठे थे जिनके पास दो लोडेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, लोहे के सरिए, बेसबॉल के बल्ले और चाकू बरामद किए. जिस पर पुलिस ने चारों युवकों को आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है.

सदर बजार थाना पुलिस ने चार युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार

सदर बाजार थाना अधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि रात्रि गश्त करने के दौरान बाईजी का तालाब इलाके से गिरफ्तार किए गए चारों युवक से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे लोग देर रात किसी दुकान या मकान में बड़ी चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे.

पढ़ेंः कारोबारी की लूट के बाद हत्या के विरोध में सीकर के ज्वेलरी बाजार रहे बंद, आंदोलन की चेतावनी

बता दें कि पुलिस ने बिना नंबर की गाड़ी देख नाकाबंदी कर गाड़ी को रुकवाया और तलाशी के दौरान दो लोडेड पिस्टल सहित अन्य सामान मिलने पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से दो आरोपियों के खिलाफ पहले से बलात्कार, लूट, चोरी सहित कई मामले दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details