राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर ग्रामीण एसपी की नई पहल, शुरू की Video Call पर जनसुनवाई - Public hearing of Jodhpur Rural SP

जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीडियो कॉल पर जनसुनवाई की पहल शुरू की है. इससे ग्रामीणों को यात्रा कर एसपी कार्यालय तक नहीं जाना होगा. साथ ही इस पहल के जरिए ग्रामीणों के यात्रा भार और समय की भी बचत हो रही है.

Public hearing on video call,  SP hearing on video call
जोधपुर ग्रामीण एसपी ने वीडियो कॉल पर शुरू की जनसुनवाई

By

Published : Aug 24, 2020, 5:37 PM IST

जोधपुर. शहरी इलाका हो या ग्रामीण हर जगह कोरोनाअपने पैर पसार चुका है. जोधपुर में संक्रमण का आंकड़ा 10 हजार के पास पहुंच चुका है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है.

ग्रामीण एसपी ने परिवादियों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. जिसके जरिए अब वो वीडियो कॉल पर परिवादियों की समस्या सुनते हैं और उसका समाधान करने के निर्देश भी देते हैं. एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाको से परिवादी अपनी समस्या को लेकर सरकारी बस या प्राइवेट बस सहित अन्य साधनों से लंबा सफर तय कर उनसे मिलने पहुंचते हैं.

ग्रामीण एसपी ने वीडियो कॉल पर शुरू की जनसुनवाई

पढ़ें-अजमेर में बदमाशों का बोलबाला, बंदूक के दम पर व्यापारी से लूटे 4.75 लाख रुपए

जिसके बाद परिवाद पेश कर वह वापस अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना होते हैं. ऐसे में परिवादियों के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. जिसे ध्यान में रखते हुए यह शुरुआत की गई है. राहुल बारहठ ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय द्वारा एक नंबर जारी किया गया है. जिसे ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पुलिस थानों में भी दिया गया है.

अगर कोई भी परिवादी अपनी शिकायत जोधपुर ग्रामीण एसपी तक पहुंचाना चाहता है तो वह उस नंबर पर पहले अपने परिवाद की फोटो भेजें उसके पश्चात ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा दोपहर 12 से 1 बजे के बीच परिवादी से वीडियो कॉल पर बात कर उसकी समस्या सुनी जाती है.

पढ़ें-करौली में वृद्धा की हत्या कर लाखों रुपए के जेवरात चोरी, संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो कॉल के जरिए वर्तमान में प्रतिदिन दो से तीन मामलों की सुनवाई की जाती है. वहीं, इस पहल से ग्रामीणों को भी काफी हद तक सुविधा मिल रही है. एसपी राहुल बारहठ ने कहा कि इस पहल के जरिए ग्रामीणों के यात्रा भार और समय की भी बचत हो रही है. साथ ही घर बैठे-बैठे ही उनकी समस्या का समाधान भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details