राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Road Accident: अचानक लगा दिया ब्रेक, एक साथ भिड़ गए 4 वाहन, फिर... - Jodhpur

Jodhpur Road Accident: जोधपुर जिले के पाली रोड पर एक मारुति वैन चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे वाहन उससे जा भिडे़े और जोरदार टक्कर मार दी. कोहरा नहीं होने के बावजूद लगातार 4 वाहनों के भिड़ने के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया.

jodhpur latest news, Rajasthan News
जोधपुर में सड़क हादसा

By

Published : Nov 16, 2021, 12:44 PM IST

जोधपुर. पाली रोड पर पीली टंकी के समीप एक वैन के ब्रेक लगाते ही उसके ठीक पीचे चल रहे चार वाहन एक के बाद एक टकरा (Jodhpur Road Accident) गए. इनमें एक पुलिस अधिकारी की कार भी शामिल थी. अचानक एक के बाद एक गाड़ियां टकराने से लोगों की भीड़ जमा हो गई.

हालांकि, इसमें किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना में पुलिस अधिकारी की गाड़ी होने से सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराया. खास बात यह भी है कि आज बिल्कुल कोहरा भी नहीं था.

पढ़ें- तेज रफ्तार ऑडी लोगों को रौंदते हुए झोपड़पट्टी में घुसी...CCTV फुटेज में हवा में उड़ते दिखे बाइक सवार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मारुति वैन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया तो उसके पीछे चल रहे हैं वहां एक के बाद एक आपस में भिड़ गए. वैन चालक का कहना था कि सामने आ रही मिनी बस को ध्यान में रखते हैं उसे ब्रेक लगाए लेकिन पीछे चल रहे हैं. वाहनों के बीच अंतराल बहुत कम था जिसके चलते का ब्रेक लगाते उसने पहले ही एक के बाद एक पीछे से भिड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details