जोधपुर. पाली रोड पर पीली टंकी के समीप एक वैन के ब्रेक लगाते ही उसके ठीक पीचे चल रहे चार वाहन एक के बाद एक टकरा (Jodhpur Road Accident) गए. इनमें एक पुलिस अधिकारी की कार भी शामिल थी. अचानक एक के बाद एक गाड़ियां टकराने से लोगों की भीड़ जमा हो गई.
हालांकि, इसमें किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना में पुलिस अधिकारी की गाड़ी होने से सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराया. खास बात यह भी है कि आज बिल्कुल कोहरा भी नहीं था.